विधानसभा चुनाव के बाद दिल्ली सरकार महिलाओं को देगी 2100 रुपये,अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान

अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को दिल्ली की महिलाओं के हित में दो बड़ी घोषणाएं की. उन्होंने सबसे पहले तो महिला सम्मान योजना की शुरुआत की, जिसके तहत महिलाओं को 1000 रुपये दिए जाएंगे और चुनावों के बाद इस रकम को 2100 रुपये करने का ऐलान किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को दिल्ली की महिलाओं के लिए दो बड़ी घोषणाएं की हैं. दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने पहले तो महिला सम्मान योजना की शुरुआत की, जिसके तहत महिलाओं को 1000 रुपये दिए जाएं. इसके तुरंत बाद ही उन्होंने एक अन्य घोषणा करते हुए कहा कि चुनावों के बाद इस योजना के तहत दिए जाली रकम को 2100 रुपये कर दिया जाएगा. अरविंद कजेरीवाल ने चुनावों से पहले दिल्ली की महिलाओं के लिए यह बहुत बड़ी घोषणा की है. 

अरविंद केजरीवाल ने इस योजना की घोषणा करते हुए कहा, 'हमारे कार्यकर्ता इस योजना के तहत घर-घर रजिस्ट्रेशन कराने आएंगे और तब सभी महिलाएं अपना रजिस्ट्रेशन असानी से करा सकेंगी. लेकिन इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही चुनावों की घोषणा हो जाएगी और इस वजह से रजिस्ट्रेशन कराए जाने के बाद भी पैसे ट्रांसफर नहीं किए जा सकेंगे. हालांकि, चुनाव खत्म होते ही सभी महिलाओं को इस योजना के तहत 2100 रुपये दिए जाएंगे'.

इतना ही नहीं अपने भाषण के दौरान अरविंद केजरीवाल ने खुद को जादूगर भी कहा. उन्होंने कहा, 'मैं जादूगर हूं.. मैं अकाउंट्स का जादूगर हूं और मैं जानता हूं कि इस योजना के लिए पैसे कहां से लाने हैं और कहां पर पैसे काटने हैं.' 

इस योजना से किन महिलाओं को मिलेगा लाभ?

अब हो सकता है कि आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि आखिर आपको इसका लाभ मिलेगा कि नहीं. तो चलिए हम आपको यहां बता दें कि आखिर इस महिला सम्मान योजना का लाभ किन महिलाओं को मिलेगा. 

  • महिलाओं को दिल्ली का वोटर अनिवार्य है. 
  • अगर कोई महिला इनकम टैक्स देती होंगी तो उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. 
  • अगर किसी महिला को दिल्ली सरकार से किसी अन्य योजना के तहत लाभ मिल रहा है तो उन्हें इसका लाभ नहीं मिलेगा. 
  • यदि कोई महिला दिल्ली सरकार की ओर से पेंशन लेती है तो उसे भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. 
  • साथ ही सरकारी कर्मचारी महिलाओं को भी इस योजना का कोई लाभ नहीं मिल पाएगा.
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: Parvesh Verma ने की Sandeep Dikshit की तारीफ़ और Atishi को भेजा पत्र