केजरीवाल ने अलीपुर अग्निकांड के मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की

मुख्यमंत्री ने कहा, 'हम पूरी तरह से जली हुई दुकानों और घरों को हुए नुकसान का आकलन करेंगे. मैंने अभी जिलाधिकारी को बताया है और सरकार की नीति के अनुसार जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई की जाएगी.' मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे आरोप लग रहे हैं कि दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल पर पहुंचने में विलंब हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यहां अलीपुर की एक पेंट फैक्टरी में आग लगने की घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की शुक्रवार को घोषणा की. इस अग्निकांड में 11 लोगों की मौत हो गई है. मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार शाम को लगी आग के बाद की स्थिति का जायजा लेने के लिए घटनास्थल का दौरा भी किया.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को घटना में प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उनके लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की. केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, ''मृतकों के परिवारों के प्रति हमारी पूरी सहानुभूति है. हम मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देंगे. दो लोग मामूली रूप से झुलसे हैं और उन्हें 20-20 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. इसके अलावा जो लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं, उन्हें दो-दो लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.''

उन्होंने कहा कि आग की वजह से आस-पास की जिन दुकानों और घरों को नुकसान पहुंचा है, उन्हें भी सरकार की नीति के मुताबिक मुआवजा दिया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने कहा, 'हम पूरी तरह से जली हुई दुकानों और घरों को हुए नुकसान का आकलन करेंगे. मैंने अभी जिलाधिकारी को बताया है और सरकार की नीति के अनुसार जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई की जाएगी.' मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे आरोप लग रहे हैं कि दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल पर पहुंचने में विलंब हुआ.

उन्होंने कहा, ''मैं इसकी जांच का आदेश दूंगा और जो भी इसमें दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. रिहायशी इलाके में यह फैक्टरी कैसे चल रही थी. इसकी भी जांच की जाएगी. इसमें जल्द ही कार्रवाई होगी.'' भाजपा की प्रदेश इकाई ने एक बयान में कहा कि सचदेवा ने मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए 50-50 हजार रुपये और घायलों के इलाज के लिए 25-25 हजार रुपये की सहायता की घोषणा की है.

दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष ने मांग की है कि केजरीवाल सरकार मृतकों के परिवारों को 25-25 लाख रुपये और घायलों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा दे. सचदेवा ने आरोप लगाया कि आग लगने के पीछे का कारण कारखाना लाइसेंसिंग विभाग और आप शासित दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में भ्रष्टाचार है.

Advertisement

बाहरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक पेंट फैक्टरी में विस्फोट और उसके बाद आग लगने से 11 लोगों की मौत हो गई थी. अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम को लगी आग में चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
 

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Shifa Ur Rehman की पत्नी Noorin Fatima जेल में बंद पति के लिए मांग रहीं वोट | AIMIM
Topics mentioned in this article