"मैं डरने वाला नहीं, हरियाणा का बेटा हूं…": जींद की रैली में अरविंद केजरीवाल का बीजेपी पर हमला

CM अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब और दिल्ली वालों के भी जीरो बिजली बिल आते हैं तो हरियाणा वालों ने क्या कसूर किया है. क्या यह कांग्रेस कर सकती है, भाजपा कर सकती है, JJP कर सकती है. मैं पढ़ा लिखा इंजीनियर हूं. डिग्री भी असली है.  24 घंटे फ्री बिजली दूंगा. पढ़े लिखों को वोट देना.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

नई दिल्ली: हरियाणा के जींद में आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के CM भगवंत मान ने एक रैली को संबोधित किया. CM अरविंद केजरीवाल ने कहा हरियाणा का बेटा हूं, हरियाणा का खून है मेरे अंदर है. मुझे, हरियाणा वालों को डराने की कोशिश मत करना. मैं आज एक घोषणा करना चाहता हूं. 140 करोड़ देश वासियों की तरफ़ से मेरी पांच मांगे हैं, आप मेरी पांच मांगें पूरी कर दो, मैं राजनीति छोड़ दूंगा.

CM केजरीवाल की 5 मांगों में,  देश की शिक्षा व्यवस्था ठीक कर दो, सबके लिए समान शिक्षा कर दो, सबके लिए अच्छे इलाज का इंतजाम कर दो जैसे दिल्ली में किया, महंगाई कम कर दो, जो दिल्ली, पंजाब में हमने करके दिखाई,  हर हाथ हर युवा को रोजगार दो, गरीबों को फ्री बिजली करो, सबको 24 घंटे बिजली दो शामिल है.

CM अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब और दिल्ली वालों के भी जीरो बिजली बिल आते हैं तो हरियाणा वालों ने क्या कसूर किया है. क्या यह कांग्रेस कर सकती है, भाजपा कर सकती है, JJP कर सकती है. मैं पढ़ा लिखा इंजीनियर हूं. डिग्री भी असली है.  24 घंटे फ्री बिजली दूंगा. पढ़े लिखों को वोट देना.

Advertisement

पंजाब के CM भगवंत मान ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल आपकी धरती के लाल हैं, इस धरती से उठकर बड़े अधिकारी बन गए थे. इनकम टैक्स कमिश्नर थे. लेकिन अपने लिए पैसे कमाना नहीं, आपके लूटते पैसे को बचाना जरूरी समझा. इस्तीफा दिया और राजनीति में आए. दिल्ली के सीएम बने, उनके कामों की गूंज पंजाब में भी पहुंची.

Advertisement

भगवंत मान ने कहा कि जब अरविंद केजरीवाल के साथ हम पंजाब जाते थे तो गारंटी देते थे कि बिजली का बिल जीरो आएगा. विरोधी पूछते थे कि पैसा कहां से आएगा. हमने लिकेज बंद कर दिए और आज 90 फीसदी लोगों के बिल जीरो आ रहे हैं. आज मैं आपके पड़ोसी पंजाब के इलाके के लोगों के एक लाख बिजली बिल लेकर आया हूं जो जीरो बिल है.

Advertisement

भगवंत मान ने कहा कि आज मैं 42 हज़ार सरकारी नौकरियां देकर मैं आपके सामने खड़ा हूं. हम सब राजनीति में नए हैं. पंजाब के 92 विधायकों में से 80 पहली बार चुने गए हैं. इन्हें लगता है कि कई पीढ़ियों से जीत रहे हैं हमें कोई हरा नहीं सकता. बॉर्डर पार करके पूछ लेना. बादल गांव पास में ही है. उनका पूरा परिवार हार गया था. झाड़ू उठाइए और इन्हें हराइए. पंजाब में 664 आम आदमी क्लीनिक बन चुके हैं. एक करोड़ लोग मोहल्ला क्लिनिकों से दवाई लेकर ठीक हो चुके हैं. हम वो काम नहीं करते कि कभी इसको उससे लड़ा दो, कभी इससे गठबंधन कर लो कभी उससे गठबंधन कर लो.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Result: Devendra Fadnavis को CM बनाने पर क्या बोलीं पत्नी Amrita Fadnavis?