अरुणाचल प्रदेश: 'लिव-इन पार्टनर' के घर से मिला युवती का शव

अधिकारी ने कहा,'फिलहाल हम किसी भी बात से इंकार नहीं कर सकते. हमें नहीं पता कि यह पूर्व नियोजित हत्या है या आत्महत्या. हम सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रहे हैं. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर हमें मौत के सही कारण पता चल जाएगा.''

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. (प्रतीकात्‍मक)
ईटानगर:

अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के वेस्ट सियांग जिले में 24 वर्षीय एक युवती अपने 'लिव-इन पार्टनर' के घर में मृत पाई गई. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. एक व्यक्ति सोमवार रात करीब साढ़े 10 बजे आलो पुलिस थाने पहुंचा और वहां मौजूद अधिकारियों को बताया कि उसकी प्रेमिका ने आत्महत्या कर ली है. इसके बाद पुलिस का एक दल ओल्ड मार्केट इलाके में उसके घर गया और युवती का शव फर्श पर पड़ा हुआ पाया. आलो पुलिस थाने के प्रभारी दुतो बागरा ने बताया कि युवती को सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

उन्होंने बताया कि व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. पूछताछ में उसने बताया कि उसकी पार्टनर ने खुद को कमरे में बंद कर लिया.

बागरा ने कहा, ''व्यक्ति ने महिला से कई बार दरवाजा खोलने का आग्रह किया. कोई जवाब नहीं मिलने पर उसने दरवाजा तोड़ दिया और युवती का शव पंखा में लगे फंदे से लटका हुआ पाया. घर में युवक के बीमार पिता के अलावा कोई नहीं था, इसलिए उसे युवती को फंदे से उतारने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी.''

Advertisement

पुलिस ने बताया कि घर में फर्श पर खून मिला है.

अधिकारी ने कहा,'फिलहाल हम किसी भी बात से इंकार नहीं कर सकते. हमें नहीं पता कि यह पूर्व नियोजित हत्या है या आत्महत्या. हम सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रहे हैं. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर हमें मौत के सही कारण पता चल जाएगा.''

Advertisement

उन्होंने बताया कि अप्राकृतिक मौत का एक मामला दर्ज कर लिया गया है.

इस बीच, युवती के परिवार ने आरोप लगाया कि उसके (युवती के) साथी ने अपनी पहली पत्नी के साथ मिलकर यह हत्या की है. उन्होंने दावा किया कि युवती और व्यक्ति की पहली पत्नी के बीच कुछ घरेलू मुद्दों पर लड़ाई हुई थी, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई.

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* UP में सबसे अधिक क्राइम.. राजस्थान में रेप के मामले ज्यादा, देश में साइबर अपराध बनी चुनौती : NCRB की रिपोर्ट
* कौन है गैंगस्टर रोहित गोदारा? जिसने ली सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी
* दिल्ली: पंजाब के पूर्व MLA दीप मल्होत्रा के घर के बाहर की गई ताबड़तोड़ फायरिंग, गैंगस्टर गोल्डी बराड़ पर शक

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

Featured Video Of The Day
Maharashtra Cabinet Portfolio: महाराष्ट्र में विभागों का बंटवारा, देखें 10 बड़े Updates