अरुणाचल प्रदेश के 8 पोलिंग बूथ पर आज फिर डाले जा रहे वोट, 19 अप्रैल को मतदान के दौरान हुई थी हिंसा

चुनाव आयोग ने रविवार को एक आदेश में अरुणाचल प्रदेश के आठ मतदान केंद्रों पर वोटिंग (Arunachal Pradesh Repoll) को शून्य घोषित कर दिया था और 24 अप्रैल को फिर से मतदान कराए जाने का आदेश दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अरुणाचल प्रदेश के 8 पोलिंग बूथों पर हो रहा पुनर्मतदान. (प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली:

अरुणाचल प्रदेश के आठ मतदान केंद्रों पर एक बार फिर से वोटिंग (Arunachal Pradesh Repoll) शुरू हो गई है. लोकसभा (LokSabha Elections 2024) और विधानसभा चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग हो रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, यहां पर तोड़फोड़, ईवीएम (EVM) छीनने की कोशिशों के बाद चुनाव आयोग ने फिर से मतदान कराए जाने का आदेश दिया था. यही वजह है कि अरुणाचल प्रदेश के आठ मतदान केंद्रों पर फिर से वोटिंग कराई जा रही है. 19 अप्रैल को एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए हुई वोटिंग के दौरान ईवीएम को नुकसान पहुंचाए जाने और हिंसा की खबरें सामने आई थीं.

पहले चरण में वोटिंग के दौरान हुई थी हिंसा

चुनाव आयोग ने रविवार को एक आदेश में राज्य के आठ मतदान केंद्रों पर वोटिंग को शून्य घोषित कर दिया था और 24 अप्रैल को फिर से मतदान कराए जाने का आदेश दिया था. आज सुबह छह बजे से शुरू हुआ मतदान दोपहर दो बजे तक चलेगा. जिन मतदान केंद्रों पर फिर से वोटिंग हो रही है, उनमें पूर्वी कामेंग जिले के बामेंग विधानसभा क्षेत्र के सारियो, कुरुंग कुमेय में न्यापिन विधानसभा सीट के तहत लोंगटे लोथ, ऊपरी सुबनसिरी जिले के नाचो निर्वाचन क्षेत्र के तहत डिंगसेर, बोगिया सियुम, जिम्बारी और लेंगी मतदान केंद्र शामिल हैं.

अरुणाचल के 8 पोलिंग बूथों पर आज फिर से वोटिंग

प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, सियांग जिले के रुमगोंग विधानसभा क्षेत्र के तहत बोग्ने और मोलोम मतदान केंद्रों पर भी फिर से वोटिंग हो रही है. बता दें कि पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश में 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 50 विधायकों को चुनने के लिए मतदान हुआ.कुल 8,92,694 वोटर्स में से अनुमानित 76.44% ने 19 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. सत्तारूढ़ बीजेपी पहले ही 10 विधानसभा सीटें निर्विरोध जीत चुकी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-VVPAT पर्चियों की पूरी गिनती की मांग वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला

ये भी पढ़ें-मेरी मां ने देश के लिए अपना मंगलसूत्र कुर्बान किया : PM मोदी के आरोपों पर बोलीं प्रियंका गांधी | फुल कवरेज

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: New Delhi Seat पर दिलचस्प होती सियासी लड़ाई, Kejriwal को टक्कर देंगे Parvesh Verma?