मुख्यमंत्री कार्यालय पर हमले के मामले में सबूतों के आधार पर गिरफ्तारियां हुई हैं: संगमा

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हमने कुल 46 लोगों को गिरफ्तार किया है. कुछ ने चुनाव लड़ा है, कुछ राजनीतिक दलों के सदस्य हैं जबकि कुछ कार्यकर्ता हैं.”

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
संगमा ने कहा कि हम कार्रवाई राजनीतिक दलों के आधार पर नहीं कर रहे हैं. (फाइल)
शिलांग :

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने शुक्रवार को कहा कि इस सप्ताह की शुरुआत में पश्चिमी मेघालय के तुरा शहर में उनके कार्यालय पर भीड़ द्वारा किए गए हमले को लेकर पुलिस ने सबूतों के आधार पर गिरफ्तारियां की हैं. पुलिस के मुताबिक, तुरा में मुख्यमंत्री कार्यालय पर हमले के सिलसिले में सात महिलाओं सहित कम से कम 46 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि लोगों को पूरी तरह से सबूतों के आधार पर गिरफ्तार किया गया था, जो हुआ वह सही नहीं था. मैं वहां सकारात्मक इरादे से गया था...''

गिरफ्तार लोगों को किसी भी राजनीतिक दल से जोड़ने से इनकार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सब कुछ सबूतों पर आधारित था. 

उन्होंने कहा, “नारेबाज़ी करने वाले लोग राजनीतिक दलों से जुड़े हैं. हम कार्रवाई राजनीतिक दलों के आधार पर नहीं कर रहे हैं और सब कुछ सबूतों पर आधारित होगा. यदि कोई व्यक्ति भड़काने में शामिल था, तो उसके खिलाफ सबूत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.”

Advertisement

पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों में विपक्षी टीएमसी नेता, भाजपा नेता और कार्यकर्ता शामिल हैं.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हमने कुल 46 लोगों को गिरफ्तार किया है. कुछ ने चुनाव लड़ा है, कुछ राजनीतिक दलों के सदस्य हैं जबकि कुछ कार्यकर्ता हैं.”

Advertisement

उन्होंने कहा कि जांच जारी है और मुख्यमंत्री के काफिले के सरकारी वाहनों सहित सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने में शामिल कुछ अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.

Advertisement

इस हमले में चार वाहनों को आग लगा दी गई जबकि 17 अन्य को क्षतिग्रस्त किया गया था.

मुख्यमंत्री कार्यालय पर सोमवार को तब हमला हुआ जब संगमा उन सामाजिक संगठनों के नेताओं से मुलाकात कर रहे थे जो सरकार से तुरा को राज्य की शीतकालीन राजधानी बनाने की मांग कर रहे थे.

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा के करीबी सहयोगी और टीएमसी नेता रिचर्ड मारक को बीमारी की शिकायत के बाद तुरा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें तुरा में मुख्यमंत्री कार्यालय पर हमले के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

ये भी पढ़ें:

* मेघालय CMO पर हमला था सुनियोजित, भीड़ के निशाने पर थे कोनराड संगमा : DGP का बड़ा खुलासा
* भीड़ ने मेघालय मुख्यमंत्री के दफ्तर को घेरा, हमले में 5 सुरक्षाकर्मी जख्मी
* "भारत के विचार के खिलाफ है यूनिफॉर्म सिविल कोड": मेघालय के CM कॉनराड संगमा का बड़ा बयान

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Ravindra Jadeja Press Conference Row: Virat के बाद अब Australia Media ने जडेजा को बनाया निशाना