अभिनेता सोनू सूद के खिलाफ लुधियाना की अदालत ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट, जानिए क्‍या है पूरा मामला

पंजाब के लुधियाना की ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट रमणप्रीत कौर ने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Soun Sood) के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्‍ली :

अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) के खिलाफ पंजाब की एक अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. उन्‍हें 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी से जुड़े इस मामले में गवाही के लिए बुलाया गया था. हालांकि कई समन के बावजूद अभिनेता गवाही देने के लिए नहीं पहुंचे थे, जिसके बाद अदालत ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. इस मामले में अब अगली सुनवाई 10 फरवरी को होगी. 

पंजाब के लुधियाना की ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट रमणप्रीत कौर ने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. लुधियाना के वकील राजेश खन्ना ने मोहित शुक्ला के खिलाफ 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. 

जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट 

अपनी शिकायत में वकील राजेश खन्‍ना ने आरोप लगाया है कि उन्‍हें नकली रिजिका सिक्का में निवेश करने के लिए लालच दिया गया था. साथ ही अपनी शिकायत में उन्‍होंने कई अन्‍य गंभीर आरोप लगाए हैं. 

इसी शिकायत के तहत सोनू सूद को गवाही देने के लिए अदालत में तलब किया गया था. हालांकि बार-बार समन भेजने के बावजूद सोनू सूद गवाही देने के लिए अदालत में पेश नहीं हुए. उनकी गैर-मौजूदगी के कारण अब अदालत ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. 

ओशिवारा पुलिस स्‍टेशन को भेजा

यह वारंट मुंबई के अंधेरी वेस्‍ट स्थित ओशिवारा पुलिस स्टेशन को भेजा गया है, जिसमें उन्हें अभिनेता को गिरफ्तार कर अदालत में पेश करने का निर्देश दिया गया है.

सोनू सूद को अपने शानदार अभिनय के साथ ही चैरिटी कार्यों खासतौर पर कोविड के दौरान उनके लोगों की काफी मदद की थी, जिसे आज भी लोग नहीं भूले हैं. सोनू सूद 'सूद चैरिटी फाउंडेशन' भी चलाते हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Guna Hanuman Jayanti Clash | Waqf Act Protest | Indian Pharma Warehouse Attacked
Topics mentioned in this article