जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, 2 आतंकियों को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. इसमें घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
army operation
श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सेना ने कुपवाड़ा सेक्टर में घुसपैठरोधी अभियान के दौरान दो आतंकियों को मार गिराया. कुपवाड़ा जिले में सुबह-सुबह आतंकवादियों और सेना के बीच मुठभेड़ हुई. जानकारी के अनुसार, सेना ने माछिल सेक्टर में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम किया. सेना ने एलओसी के पास संदिग्ध गतिविधियां देखी थीं. इसके बाद इलाके में सघन तलाशी अभियान छेड़ा गया.  पाकिस्तान की ओर से आतंकी लगातार घुसपैठ की फिराक में रहते हैं. खासकर सर्दियों में बर्फबारी तेज होने के पहले पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसी आतंकियों की घुसपैठ कराने का प्रयास करती हैं, लेकिन चौकन्ना सुरक्षाबलों ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया गया है. कुपवाड़ा में भी सेना ने ऐसी ही हरकत का करारा जवाब दिया और आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. 

बदल गया युद्ध का तरीका, शांति के लिए मिलकर करना होगा काम : सेना प्रमुख

सुरक्षाबल अब भी इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं, ताकि किसी भी आतंकवादी की मौजूदगी और हो तो उसे ट्रैक किया जा सके. सेना का कहना है कि सीमापार घुसपैठ का यह प्रयास पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम उल्लंघन और आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने की कोशिश लग सकता है. 

अधिकारियों के अनुसार, तड़के सुबह सीमा पर फेंसिंग के नजदीक संदिग्ध गतिविधि देखी गई. सुरक्षाबलों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी की. इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसका जवाब देते हुए दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया गया.

सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई अन्य घुसपैठिया इलाके में छिपा न हो. अभियान के दौरान भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात हैं. इस ऑपरेशन को सुरक्षाबलों की एक और बड़ी सफलता माना जा रहा है, जिसने पाकिस्तान की ओर से की जा रही घुसपैठ की एक और कोशिश को विफल कर दिया.

Featured Video Of The Day
Owaisi और PK ने बढ़ाई महागठबंधन की टेंशन! सीमांचल में किसका खेल खत्म? | Bihar Election 2025
Topics mentioned in this article