सेना सीमाओं पर मुस्तैद, हर कीमत पर देश की क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करेगी : जनरल पांडे

जनरल मनोज पांडे ने कहा, ‘‘सेना का प्रत्येक जवान सुरक्षा की दृष्टि से राष्ट्र के लिए किसी भी खतरे का मुकाबला करने के लिए एक अटूट संकल्प के साथ पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.’’

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
उन्‍होंने कहा कि सेना अन्य सुरक्षा बलों के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर में ‘‘छद्म युद्ध’’ से निपट रही है.
नई दिल्‍ली :

सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे (Army Chief General Manoj Pandey) ने रविवार को कहा कि भारतीय सेना (Indian Army) सीमाओं पर पूरी तरह मुस्तैद है और हर कीमत पर देश की क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए तैयार है. चीन (China) के साथ पूर्वी लद्दाख में तीन साल से जारी गतिरोध के बीच सेना प्रमुख का यह बयान आया है. सेना दिवस की पूर्व संध्या पर जनरल पांडे ने कहा कि बल सुरक्षा की दृष्टि से किसी भी खतरे का मुकाबला करने के लिए ‘‘अटूट संकल्प'' के साथ पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.

उन्होंने कहा कि सेना का मौलिक चरित्र, मूल लोकाचार और पेशेवर दृष्टिकोण इसे नागरिकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने में सक्षम बनाएगा.

खतरे का मुकाबला करने के लिए जवान प्रतिबद्ध : जनरल पांडे 

जनरल मनोज पांडे ने कहा, ‘‘सेना का प्रत्येक जवान सुरक्षा की दृष्टि से राष्ट्र के लिए किसी भी खतरे का मुकाबला करने के लिए एक अटूट संकल्प के साथ पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.''

जम्‍मू कश्‍मीर में ‘‘छद्म युद्ध'' से निपट रही है सेना : जनरल पांडे 

‘ऑल इंडिया रेडियो' पर प्रसारित एक संदेश में पाकिस्तान का नाम लिए बिना जनरल पांडे ने कहा कि सेना अन्य सुरक्षा बलों के साथ मिलकर पेशेवर दृष्टिकोण के साथ जम्मू-कश्मीर में ‘‘छद्म युद्ध'' से निपट रही है.

ये भी पढ़ें :

* भारतीय सशस्त्र बल दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बलों में से एक हैं: वायुसेना प्रमुख
* Gantantra ke Special 26: भारत की घातक मिसाइलें... दुश्मन के खेमे में मचा सकती हैं खलबली
* JK में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने का PAK का नया प्‍लान, विफल करने के लिए सेना ने लॉन्‍च किया ऑपरेशन

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Jharkhand Results 2024: Ranchi में INDIA Bloc की जीत के बाद JMM Party Workers में जश्न की दौड़ी लहार
Topics mentioned in this article