तंगधार सेक्टर में सेना ने घुसपैठ और नारकोटिक्स स्मगलिंग के प्रयास को किया नाकाम

कश्मीर के लाइन ऑफ कंट्रोल के तंगधार सेक्टर में सेना ने कल रात को घुसपैठ और नारकोटिक्स स्मगलिंग के प्रयास को नाकाम कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

कश्मीर के लाइन ऑफ कंट्रोल के तंगधार सेक्टर में सेना ने कल रात को घुसपैठ और नारकोटिक्स स्मगलिंग के प्रयास को नाकाम कर दिया. एलओसी पर तैनात सेना के अलर्ट जवानों ने इंटरसेप्ट से जानकारी हासिल किया कि दो आतंकी घुसपैठ की कोशिश करने वाले हैं. आतंकी जब घुसपैठ के फिराक में थे तो सेना के जवानों ने उनपर फायरिंग की. इस गोलाबारी के दौरान एक आतंकी मारा गया जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर वह पाक कब्जे वाले कश्मीर की ओर भाग गया.

सुबह होने पर जब तलाशी अभियान चलाया गया तो एक आतंकी का शव, दो एके सीरीज का राइफल्स, दो पिस्टल, दो ग्रेनेड और  नारकोटिक्स के 10 पैकेट्स  बरामद किए गए. भारतीय सेना लगातार पाकिस्तान के तरफ से कश्मीर में शांति भंग करने के प्रयास को विफल कर रही है. पाकिस्तान और पाकिस्तान के समर्थक ओवरग्राउंड वर्कर नारको टेररिज्म की मदद से कश्मीर की युवाओं के भविष्य को बर्बाद करना चाहती है. उनकी कोशिश है नशीली दवाओं के व्यापार थे जो पैसा मिले उसका इस्तेमाल वह आतंकवाद को बढ़ावा देने में करें लेकिन सेना उनकी इस कोशिश को कभी भी सफल नहीं होने देगी.

ये भी पढ़ें- 

Video : नौकरी के बदले जमीन, लालू यादव के खिलाफ सीबीआई ने एक और मामला किया दर्ज

Featured Video Of The Day
Yogi का Mafia पर एक्शन! Mukhtar Ansari की पॉश कोठी ढहाई, 72 Flat गरीबों को सौंपे | Syed Suhail | UP
Topics mentioned in this article