सेना का हेलीकॉप्टर वरिष्ठ रक्षाधिकारियों को लेकर जा रहा था
सेना का हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. हेलीकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, जनलर विपिन रावत भी सवार थे. यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी. कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि हेलीकॉप्टर में 14 लोग सवार थे.हादसा तमिलनाडु के कूनूर ( Coonoor) में हुआ. कुछ घायलों को अस्पताल ले जाया गया है.स्थानीय टीवी चैनल पर दुर्घटनास्थल की तस्वीरों में गहरे धुएं और आग के साथ हेलीकॉप्टर के मलबा भी दिखाई दे रहा है
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: कैसे घुटनों पर आया Pakistan? सेना ने बताई हर बात |Indian Army |Ceasefire |PM Modi