उत्तराखंड में चीन सीमा से लगी अग्रिम चौकियों के दौरे पर पहुंचे थलसेना प्रमुख

सेना प्रमुख ने राष्ट्र निर्माण और सामाजिक विकास में उल्लेखनीय योगदान देने वाले विशिष्ट पूर्व सैनिकों को ‘Veterans Achievement Award’ से सम्मानित भी किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

थलसेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने आज उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में चीन से लगी सीमा पर अग्रिम चौकियों का दौरा किया. जनरल द्विवेदी ने वहां तैनात सैनिकों की ऑपरेशनल तैयारियों और प्रशासनिक हालात का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने सीमाओं की रक्षा में जुटे जवानों से बातचीत की और उनकी अटूट निष्ठा, अदम्य साहस ओर पेशेवर प्रतिबद्धता के लिए सराहना की. उन्होंने सतत चौकसी और किसी भी हालत से निपटने के लिए तैयार रहने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया.

इस दौरान सेना प्रमुख ने ज्योतिर्मठ में उत्तराखंड के पहले सामुदायिक रेडियो स्टेशन ‘Ibex Tarana 88.4 FM' का उद्घाटन भी किया. यह अनूठा रेडियो स्टेशन स्थानीय समुदाय के विचारों को अभिव्यक्ति देने, ज्ञान साझा करने और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के लिए एक सशक्त मंच का काम करेगा. इसके कार्यक्रमों में शिक्षा, पर्यावरण, मौसम, मनोरंजन, रोजगार, आपदा प्रबंधन, पर्यटन, स्वास्थ्य और पारंपरिक कलाओं से जुड़े विषयों को शामिल किया जाएगा.

उद्घाटन अवसर पर अपने पहले पॉडकास्ट में सेना प्रमुख ने कहा, “Ibex Tarana केवल एक रेडियो स्टेशन नहीं, बल्कि युवाओं की आवाज़ को बुलंद करने का एक सशक्त माध्यम है. यह न केवल समुदाय को जोड़ने का कार्य करेगा, बल्कि स्थानीय प्रतिभाओं को मंच देगा और लोगों को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगा.” इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्र निर्माण और सामाजिक विकास में उल्लेखनीय योगदान देने वाले विशिष्ट पूर्व सैनिकों को ‘Veterans Achievement Award' से सम्मानित भी किया.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bihar Elections 2025 का पहला चरण, कौन मारेगा बाजी? | Mokama Murder Case | Anant Singh