जम्मू-कश्मीर में दु्र्घटनावश हथगोला फटा (फाइल फोटो)
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास दुर्घटनावश एक हथगोले में विस्फोट होने से सेना के एक कैप्टन और एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) की मौत हो गई. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. सेना के एक जनसंपर्क अधिकारी ने यहां बताया कि घटना रविवार रात की है, जब सेना कर्मी पुंछ जिले के मेंढर इलाके में तैनात थे. उन्होंने बताया कि सेना के कैप्टन और नायब-सूबेदार (जेसीओ) को तुरंत हेलीकॉप्टर से इलाज के लिए उधमपुर ले जाया गया, लेकिन वहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.
ये Video भी देखें : विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का समर्थन करेगी शिवसेना: संजय राउत
Featured Video Of The Day
Terrorist Rauf की तस्वीर पर घिरा Pakistan, 4 अहम नाम सामने आए | Asim Munir Exposed