किश्तवाड़ से गंभीर हालत में गर्भवती महिला को सेना, वायुसेना ने एयरलिफ्ट किया

नवापाची के लोगों ने सेना और वायुसेना के प्रति आभार व्यक्त किया और उनमें से कुछ ने दोनों सेनाओं की प्रशंसा करते हुए नारे भी लगाए. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
(प्रतीकात्मत तस्वीर)
जम्मू:

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के एक गांव से गंभीर हालत में एक गर्भवती महिला को भारी बर्फबारी के बीच सेना और वायु सेना ने गुरुवार को एयरलिफ्ट किया. अधिकारियों ने कहा कि एक आपातकालीन संदेश का जवाब देते हुए सेना के जवान सुदूर नवापाची इलाके में गांव पहुंचे और महिला को स्ट्रेचर पर लेकर गए. 

उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना ने नवापाची के लिए वायुसेना के एक एमआई हेलिकॉप्टर को भेजा गया और महिला को एयरलिफ्ट कर विशेष उपचार के लिए किश्तवाड़ के जिला अस्पताल ले जाया गया. 

रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा, “ सेना ने वायु सेना के साथ मिलकर एक गर्भवती महिला को किश्तवाड़ जिले के सुदूरवर्ती नवापाची क्षेत्र से निकाला और जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां महिला का इलाज चल रहा है.”

नवापाची के लोगों ने सेना और वायुसेना के प्रति आभार व्यक्त किया और उनमें से कुछ ने दोनों सेनाओं की प्रशंसा करते हुए नारे भी लगाए. 

यह भी पढ़ें -
-- "कमल को खिलाने में बराबर की भूमिका के लिए आपका धन्यवाद": विपक्षी पार्टियों के हंगामे के बीच बोले PM
-- BJP अध्यक्ष ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव को लेकर जारी किया घोषणापत्र, बोले- हमने राजनीतिक संस्कृति बदली

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Chandra Grahan 2025: देश के अलग-अलग राज्यों में कुछ इस तरह दिखा चंद्र ग्रहण | Lunar Eclipse
Topics mentioned in this article