Apple दिसंबर से भारत में 5G के लिए आईफोन अपग्रेड करना शुरू करेगा

कंपनी ने कहा कि वह सॉफ्टवेयर अपग्रेड को आगे बढ़ाएगी. हाल के मॉडल आईफोन 14, 13, 12 और आईफोन एसई के सॉफ्टवेयर अपग्रेड किए जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मॉडल आईफोन 14, 13, 12 और आईफोन एसई के सॉफ्टवेयर अपग्रेड किए जाएंगे.

दिसंबर से एप्पल इंक अपने आईफोन मॉडल को 5जी नेटवर्क के लायक बनाने के लिए अपग्रेडेशन का काम शुरू करेगा. रायटर के अनुसार, कंपनी ने बुधवार को कहा कि भारतीय अधिकारियों ने हाई स्पीड नेटवर्क को अपनाने के लिए मोबाइल कंपनियों पर दबाव डाला है. कंपनी ने कहा कि वह सॉफ्टवेयर अपग्रेड को आगे बढ़ाएगी. हाल के मॉडल आईफोन 14, 13, 12 और आईफोन एसई के सॉफ्टवेयर अपग्रेड किए जाएंगे.

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 अक्टूबर को बहुत धूमधाम के साथ 5 जी सेवाओं की शुरुआत की थी. इस मौके पर प्रमुख दूरसंचार ऑपरेटर रिलायंस जियो ने कहा कि वह 5 जी सेवा चार शहरों में और एयरटेल आठ शहरों में उपलब्ध कराएगी. भारत के दूरसंचार और आईटी विभाग के शीर्ष नौकरशाह 5 जी सेवा की जल्द उपलब्धता के लिए बुधवार को बैठक करेंगे. इसमें एप्पल, सैमसंग, वीवो और जियोमी के साथ-साथ घरेलू दूरसंचार आपरेटरों रिलायंस, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के अधिकारियों को उपस्थित रहने को कहा है.

यह भी पढ़ें-

गोवा में भारतीय नेवी का MIG-29K प्लेन क्रैश, पायलट सुरक्षित बाहर निकला

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War Explained: Trump की ताजपोशी से पहले क्यों मची होड़
Topics mentioned in this article