Apple Event 2023: आज iPhone 15 और Apple Watch सहित कई प्रोडक्ट होने जा रहे हैं लॉन्च

Apple iPhone 15 सीरीज के तहत 4 आईफोन लॉन्च करेगी, जिसमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max या Ultra हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 22 mins
Apple iPhone 15 सीरीज का लॉन्चिंग इवेंट आज भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे होगा.
नई दिल्ली:

Apple iPhone 15 सीरीज को आज यानी 12 सितंबर को अपने वंडरलस्ट (Wonderlust) में ग्लोबली (Apple iPhone 15 Launching) लॉन्च करने जा रही है. लॉन्चिंग इवेंट को आप कंपनी के यूट्यूब चैनल के जरिए देख पाएंगे. ये इवेंट भारतीय समयानुसार मंगलवार रात 10:30 बजे होगा. Apple के सीईओ टिम कुक इस इवेंट में इस बारे में भी बताएंगे कि आखिर कंपनी ने पिछले साल क्या हासिल किया है . इसके साथ ही नए प्रोडक्ट्स के बारे में लोगों को अवगत कराएंगे.

जानें Apple Event 2023 में क्या-क्या होगा लॉन्च

इस सीरीज में iPhone 15, 15 Plus, 15 Pro, और 15 Pro Max लॉन्च होने की संभावना है. नए सीरीज किस कलर ऑप्शन में मिलेंगे. इसकी प्राइस और स्पेसिफिकेशन क्या होगी, इसे लेकर कई अपडेट्स लगातार सामने आ रहे हैं. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि एप्पल Pro मॉडल्स में लुभावने फीचर दे सकती है, लेकिन रेगुलर मॉडल भी बड़े अपग्रेड्स के साथ आ रहे हैं.

आइए जानते हैं कैसे होंगे Apple iPhone 15 Series के फीचर्स

कैसा होगा रियर पैनल का डिजाइन?
MacRumors की रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल आईफोन 15 के रियर पैनल की करें, तो कंपनी पिछली सीरीज iPhone 14 के डिजाइन को ही रिपीट करने वाली है. अबकी बार रियर पैनल में फ्रॉस्टेड ग्लास देखने को मिल सकता है. यह अपने आप में बड़ी बात है, क्योंकि इस ग्लास का इस्तेमाल कंपनी प्रो मॉडल्स में करती रही है. रेगुलर आईफोन 15 का फ्रेम एल्युमिनियम का देखने को मिल सकता है. साइलेंट बटन लेफ्ट साइड में देखने को मिल सकता है.

कितने इंच का होगा फोन?
iPhone 15 फोन में 6.1 इंच Super Retina XDR OLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है. इसमें 2532 × 1170 पिक्सल का रिजॉल्यूशन दिया जा सकता है. वहीं, iPhone 15 Plus में यहां 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसमें 2778 x 1284 रिजॉल्यूशन बताया जा रहा है. यानी iPhone 15 से यह थोड़ा ज्यादा बड़ा होगा. इनमें 60Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है. कंपनी अबकी बार इनमें भी Dynamic Island फीचर दे सकती है, जबकि पिछली सीरीज में केवल प्रो मॉडल्स में यह फीचर था.

कैमरे की क्वालिटी?
iPhone 15 और iPhone 15 Plus में ƒ/1.6 अपर्चर वाला 48MP सोनी सेंसर देखने को मिल सकता है. यह आईफोन 14 में 12 मेगापिक्सल का लेंस था. इस लिहाज से आईफोन 15 कैमरा के मामले में बड़ा अपग्रेड साथ ला रहा है. साथ में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रवाइड सेंसर भी होगा, जिसमें ƒ/2.4 अपर्चर होगा. Dynamic Island में मिलने वाला फ्रंट कैमरा 12 मेगापिक्सल का बताया गया है.

कलर ऑप्शन क्या होंगे?
कलर ऑप्शंस की बात करें तो कंपनी इसमें स्यान, लाइट ब्लू, ब्लैक, स्टारलाइट, येलो और कोरल पिंक कलर में हैंडसेट्स उतार सकती है. आईफोन 15 सीरीज का यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है, जिसमें देखना होगा कि एपल अबकी बार क्या नया, और खास पेश करेगी.

Advertisement

चिपसेट और रैम में क्या कुछ बदलाव होंगे?
रेगुलर मॉडल्स में कंपनी पिछले साल आई सीरीज का ही चिपसेट Apple A16 Bionic दे सकती है. यह A15 Bionic से 7 प्रतिशत ज्यादा तेज बताया गया है जो कि आईफोन 14 रेगुलर मॉडल में था. फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी के शुरुआती वेरिएंट्स आ सकते हैं. 

कितने पावर की होगी बैटरी?
iPhone 15 में 3,877mAh बैटरी देखने को मिल सकती है. जबकि iPhone 15 Plus में 4,912mAh बैटरी दी जा सकती है. इस सीरीज के साथ कंपनी फोन में USB-C चार्जिंग पोर्ट शामिल करने जा रही है. कंपनी बॉक्स में ही USB-C टू USB-C केबल दे सकती है.

Advertisement

कितनी होगी कीमत?
iPhone 15 का प्राइस 799 डॉलर (लगभग 65,000 रुपये) से शुरू हो सकता है. वहीं, iPhone 15 Plus का प्राइस 899 डॉलर (लगभग 75,000 रुपये) से शुरू हो सकता है. 

एप्पल वॉच के दो मॉडल भी हो सकता है लॉन्च

उम्मीद है कि एप्पल अपने वियरेबल वॉच के दो मॉडल भी लॉन्च करेगा. ऐप्पल वॉच सीरीज़ 9 और  नए अल्ट्रा में नए हार्डवेयर और स्क्रीन रिफ्रेश रेट होने की उम्मीद है. वॉच सीरीज़ 9 इस बार 41-मिलीमीटर और 45-मिलीमीटर साइज़ में उपलब्ध हो सकती  है, जबकि वॉच अल्ट्रा 2 49-मिलीमीटर साइज़ में उपलब्ध होने की उम्मीद है. वहीं Airpods में म्यूट, अनम्यूट फीचर ऐड किया जा सकता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

Apple iPhone 15 के लॉन्च से पहले Flipkart पर iPhone 14, iPhone 13 और iPhone 12 पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट

Apple iPhone 15 लॉन्च से पहले जानें प्राइस, डिजाइन, प्रोसेसर, बैटरी, और कैमरा के बारे में सबकुछ!

Apple के 'Wonderlust' इवेंट को ऐसे देखें लाइव, iPhone 15, नई Apple वॉच हो सकते हैं लॉन्च

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Russia के Missile Attack पर भड़के Zelenskyy, पूरी दुनिया से कह दी ये बड़ी बात