Apple का क्रेज! iPhone 15 खरीदने के लिए अहमदाबाद से मुंबई पहुंचा शख्स, 17 घंटे लाइन में लगकर किया इंतजार

Apple iPhone 15 Sale In India: आईफोन की नई सीरीज में iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल हैं. iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में भी iPhone 15 और iPhone 15 Plus के समान USB Type-C चार्जिंग पोर्ट है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
आईफोन 15 के Pro मॉडल्स में नए A17 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है.
मुंबई:

Apple ने 13 सितंबर को iPhone 15 सीरीज लॉन्च की थी. भारत में शुक्रवार (22 सितंबर) से आईफोन 15 सीरीज की बिक्री शुरू हो गई. एपल के आईफोन 15 सीरीज को लेकर युवाओं में खासा क्रेज देखा जा रहा है. यही वजह है कि मुंबई और दिल्ली के Apple Store पर कस्टमर की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. Apple के iphone 15 की दीवानगी कुछ ऐसी है कि एक शख्स इसे खरीदने के लिए अहमदाबाद से मुंबई के एपल स्टोर पहुंच गया. यही नहीं, अपनी बारी के लिए ये शख्स एक या दो घंटे नहीं, बल्कि 17 घंटे लाइन में खड़ा रहा.

Apple Event 2023: एप्पल की Watch Series 9 लॉन्च, डायरेक्ट दे सकेंगे सिरी को कमांड, जानें- इसकी खासियत

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, शख्स मुंबई के एपल स्टोर पर iphone15 Pro Max लेने पहुंचा था. शख्स ने कहा, "मैं बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) के एपल स्टोर से मेड इन इंडिया का पहला आईफोन खरीदने के लिए अहमदाबाद से मुंबई आया हूं." शख्स आईफोन 15 खरीदने के लिए फ्लाइट से मुंबई पहुंचा था.

Advertisement

ANI से बातचीत में शख्स ने कहा, "BKC के एपल स्टोर पर मैं गुरुवार दोपहर 3 बजे से हूं. यानी मैं पूरे 17 घंटे लाइन में खड़ा रहा. मैंने Apple Watch Ultra 2 और नए Apple AirPods के साथ व्हाइट टाइटेनियम में एक iphone15 Pro Max बुक किया है. ये ब्रांड सबसे बेस्ट है."

Advertisement

Apple ने iPhone 15 सीरीज में ISRO का बनाया GPS, जानें क्या होगा फायदा?

आपको जानकर हैरानी होगी कि Made in India होने के बावजूद भारत में इनकी कीमत अमेरिका और दुबई की तुलना में सबसे ज्यादा है. प्रो-वेरिएंट में प्राइस का फर्क और बढ़ जाता है.

Advertisement
आईफोन की नई सीरीज में iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल हैं. iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में भी iPhone 15 और iPhone 15 Plus के समान USB Type-C चार्जिंग पोर्ट है. आईफोन 15 के Pro मॉडल्स में नए A17 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी का दावा है कि यह चिपसेट A16 की तुलना में बेहतर एफिशिएंसी और ज्यादा पावर वाला है. इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की स्क्रीन है.

iPhone 15 सीरीज के स्पेसिफिकेशन
-डिस्प्ले 6.10 इंच
-प्रोसेसर एपल A16 बायोनिक
-फ्रंट कैमरा 12 मेगापिक्सल
-रियर कैमरा 48 मेगापिक्सल + 12 मेगापिक्सल
-रैम 8 जीबी
-स्टोरेज 128 जीबी
-ओएस आईओएस 17
-रिज़ॉल्यूशन 1179x2556 पिक्सल

Advertisement

कितनी होगी कीमत?
अमेरिका में iPhone 15 की कीमत 799 डॉलर और iPhone 15 प्लस की कीमत 899 डॉलर है. जबकि iPhone 15 Pro की कीमत 999 डॉलर और iPhone 15 Pro max की कीमत 1199 डॉलर रखी गई है. भारत में इसकी शुरुआती कीमत 79, 999 रुपये रखी गई है. ये कीमत आईफोन 15 सीरीज के बेस 128 जीबी मॉडल की है.

Apple iPhone 15 सीरीज लॉन्च: म्यूट बटन गायब, पहली बार होगा USB Type-C पोर्ट, जानें- कितनी होगी कीमत

Featured Video Of The Day
Sambhal Jama Masjid: हिदू पक्ष के दावे के बाद कोर्ट ने कराया सर्वे, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च