महाराष्ट्र में उद्धव और राज ठाकरे से एक होने की अपील, सेना भवन के सामने लगा होर्डिंग

मुंबई में सेना भवन के सामने लगे होर्डिंग में लिखा है महाराष्ट्र की राजनीति कीचड़ चुकी है. उद्धव और राज साहब अब तो एक साथ आ जाइए. क्योंकि पूरा महाराष्ट्र आपका इंतजार कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सेना भवन के सामने लगा होर्डिंग बोर्ड

महाराष्ट्र में कल हुए राजनीतिक भूचाल के बाद दादर में सेना भवन के सामने एक होर्डिंग के जरिए राज और उद्धव ठाकरे से एक फिर से एक होने की अपील की गई है. सेना भवन के सामने लगे होर्डिंग में लिखा है महाराष्ट्र की राजनीति कीचड़ चुकी है. उद्धव और राज साहब अब तो एक साथ आ जाइए. क्योंकि पूरा महाराष्ट्र आपका इंतजार कर रहा है. होर्डिंग लगाने वाले ने खुद की तस्वीर भी छापी है और खुद को महाराष्ट्र सैनिक बताया है.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में रविवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली, जबकि पार्टी के आठ अन्य नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली थी. महाराष्ट्र की सियासत में अचानक से कल घटे इस नाटकीय घटनाक्रम ने हर किसी को हैरत में डाल दिया. हालांकि एनसीपी में टूट पर दिग्गज नेता शरद पवार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके परिवार में कोई मतभेद नहीं है.

ये भी पढ़ें : एकनाथ शिंदे की जगह लेंगे अजित पवार : NCP में टूट के बाद उद्धव टीम का बड़ा दावा

ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री हाउस के ऊपर उड़ता दिखाई दिया ड्रोन, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Featured Video Of The Day
UP Politics: Mayawati का Akhilesh पर वार, Yogi की तारीफ | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article