फिल्ममेकर साजिद खान को बिग बॉस के घर से निकालने की मंत्री से की गई अपील

मालीवाल ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘‘साजिद खान के खिलाफ 10 महिलाओं ने ‘MeToo’ आंदोलन के दौरान यौन शोषण के आरोप लगाए थे. ये सभी शिकायतें साजिद की घिनौनी मानसिकता को दिखाती हैं."

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बिग बॉस के 16वें संस्करण का पहला एपिसोड एक अक्टूबर को प्रसारित किया गया.
नई दिल्ली:

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर फिल्म निर्माता साजिद खान को रियलिटी कार्यक्रम बिग बॉस से बाहर करने की मांग की है. साजिद खान पर ‘MeToo' आंदोलन के दौरान कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. 

बिग बॉस के 16वें संस्करण का पहला एपिसोड एक अक्टूबर को प्रसारित किया गया. इस कार्यक्रम की मेजबानी अभिनेता सलमान खान करते हैं. 

मालीवाल ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘‘साजिद खान के खिलाफ 10 महिलाओं ने ‘MeToo' आंदोलन के दौरान यौन शोषण के आरोप लगाए थे. ये सभी शिकायतें साजिद की घिनौनी मानसिकता को दिखाती हैं. अब ऐसे आदमी को बिग बॉस में जगह दी गयी है जो कि पूरी तरह गलत है. मैंने अनुराग ठाकुर जी को पत्र लिखा है कि साजिद खान को इस कार्यक्रम से हटवाएं.''

यह भी पढ़ें -
-- भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा के विवादित भाषण पर हंगामा, केस दर्ज लेकिन आयोजकों पर
-- यति नरसिंहानंद के खिलाफ अवमानना मामले में कोर्ट ने इंटरव्यू की ट्रांसक्रिप्ट मांगी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
MI vs CSK Highlights, IPL 2025: रोहित-सूर्या की तूफानी बैटिंग, मुंबईने चेन्नई को 9 विकेट से हराया
Topics mentioned in this article