अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में बदल चुके 'बिपरजॉय' का प्रभाव मुंबई में दिखने लगा है. खराब मौसम के कारण बीती शाम मुंबई में कई उड़ानें प्रभावित हुईं. बिपरजॉय की वजह से हुई भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण मुंबई थम-सी गई है. मुंबई हवाईअड्डे पर चिंता और अफरातफरी का माहौल देखा गया, क्योंकि सैकड़ों यात्री घंटों तक अपनी उड़ानों का इंतजार करते रहे। मौसम की स्थिति के कारण कई उड़ानें रद्द या विलंबित हुईं, जबकि कुछ की लैंडिंग रद्द करनी पड़ी.
एयर इंडिया ने ट्वीट किया, "खराब मौसम की स्थिति और मुंबई हवाई अड्डे पर रनवे 09/27 के अस्थायी रूप से बंद होने के अलावा, हमारे नियंत्रण से परे अन्य परिणामी कारकों के परिणामस्वरूप हमारी कुछ उड़ानें में देरी और रद्द हो गई हैं. हमें अपने मेहमानों को हुई असुविधा के लिए खेद है, क्योंकि हम व्यवधान को कम करने के लिए सभी प्रयास कर रहे हैं."
IMPORTANT INFORMATION:
— Air India (@airindia) June 11, 2023
Inclement weather conditions and the temporary closure of Runway 09/27 at the Mumbai airport, in addition to other consequential factors beyond our control have resulted in delays and cancellation of some of our flights. We regret the inconvenience caused…
मुंबई एयरपोर्ट में कई यात्री बेहद परेशान नजर आए. कुछ यात्रियों ने असुविधा के बारे में शिकायत करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया.
@JM_Scindia sir we are waiting more than 5 hours at Mumbai airport flight time was 11 pm but now due to unavailability of captain/pilot they are saying 4.40 am
— DURGESH TIWARI (@tiwaridurgesh89) June 11, 2023
Si this relavant they are not providing acomadation too. @DGCAIndia @IndiGo6E pic.twitter.com/KqlwVHQ78N
इंडिगो ने एक यात्री को जवाब देते हुए ट्वीट किया, "उड़ान में देरी जैसी पीड़ा हमारे लिए समान रूप से परेशानी वाली है. यह बेहद खराब परिस्थितियों में ही होता है जब हम शेड्यूल में इस तरह के बदलाव करने के लिए मजबूर होते हैं. हम आपसे बेहतर सहयोग की उम्मीद करते हैं."
@IndiGo6E All indigo flights are messed up at mumbai airport now.. All passengers are frustrated and too much delays.. No one knows whats happening here #goIndigo
— Prudhvi Ram Vedula (@vedularam) June 12, 2023
भारत मौसम विज्ञान विभाग(IMD) ने गुजरात में कच्छ तट के लिए चक्रवात के मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने कहा, "यह 15 जून की दोपहर के आसपास 'बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान (वीएससीएस)' बनकर सौराष्ट्र-कच्छ और उससे सटे पाकिस्तान के तटों से गुजर सकता है."
आईएमडी ने रविवार की तड़के जारी अनुमान में कहा कि सौराष्ट्र और कच्छ तट के निकट 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे तक की गति से हवाएं चलेंगी, जो 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं. अनुमान में कहा गया है कि सोमवार को 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, जो बढ़कर 65 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं. मंगलवार और बुधवार को 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, जो 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं.
ये भी पढ़ें :-