"यदि नौसेना के पूर्व अधिकारियों को वापस लाया जा सकता है..." : किसानों के साथ बातचीत को लेकर बोले अनुराग ठाकुर 

अनुराग ठाकुर ने दावा किया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछली यूपीए सरकार की तुलना में अधिक फसलें खरीदी हैं और बजट में कृषि का हिस्सा भी बढ़ा है.

Advertisement
Read Time: 4 mins
नई दिल्‍ली :

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने प्रदर्शनकारी किसानों (Farmers) से सरकार के साथ बातचीत करने का आग्रह किया है. साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारियों को भी बातचीत के माध्यम से ही कतर से वापस लाया जा सका है. किसानों ने मंगलवार को 'दिल्ली चलो' मार्च शुरू किया है. इसे लेकर एनडीटीवी से बात करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि बातचीत में समय लग रहा है क्योंकि किसान नई मांगें कर रहे हैं और उन्हें हिंसा और आगजनी में शामिल नहीं होना चाहिए. 

कतर सरकार की ओर से भारतीय नौसेना के आठ पूर्व अधिकारियों को रिहा कर दिया गया है, जिनमें से सात सोमवार को भारत पहुंचे थे. नौसेना के इन पूर्व अधिकारियों का जिक्र करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, "कतर से भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारियों को मौत की सजा से बचाकर सुरक्षित भारत वापस लाया जा सकता है, यदि ऑपरेशन गंगा के माध्‍यम से यूक्रेन युद्ध के दौरान 27 हजार भारतीयों को बचाया जा सकता है, कोविड के दौरान करोड़ों हिंदुस्‍तानियों को वापस लाया जा सकता है... यह सब हल बातचीत के माध्यम से ही निकले हैं. मैं किसान भाइयों से कहूंगा कि आइए चर्चा को जारी रखें.''

उन्‍होंने कहा, "हमारे केंद्रीय मंत्री किसानों की चिंताओं को सुनने के लिए कल देर रात तक बैठे रहे , लेकिन उनके प्रतिनिधि उठकर चले गए. फिर भी हमने कहा कि चर्चा जारी रखें. चर्चा में अधिक समय लग रहा है क्योंकि नए-नए मुद्दे इसमें जुड़ते जा रहे हैं, जैसे एक मांग है कि विश्व व्यापार संगठन से भारत को हट जाना चाहिए. दूसरा वे चाहते हैं कि हम मुक्त व्यापार समझौतों को खत्म कर दें.''  

Advertisement

उन्होंने कहा कि कुछ अन्य नई मांगें यह थीं कि पराली जलाने को प्रदूषण के चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए और किसानों को बिजली (संशोधन) विधेयक के दायरे से बाहर रखा जाना चाहिए. 

Advertisement

उन्‍होंने कहा, "हमने उनसे कहा कि हम एक समिति बनाएंगे या हम कृषि मंत्री के साथ भी चर्चा कर सकते हैं. हमें राज्यों और अन्य हितधारकों के साथ भी चर्चा करनी होगी. यही कारण है कि मैं उनसे बातचीत जारी रखने के लिए कह रहा हूं. जब हमने आपकी (किसानों की) ज्‍यादातर मांगें मान ली हैं तो बाकी पर चर्चा के जरिए समाधान निकाला जा सकता है.”

Advertisement

कंटीले तार और कीलें बिछाने को लेकर दिया जवाब 

विरोध प्रदर्शन के दौरान झड़पों के सवाल  और राज्य की कुछ सीमाओं पर कंटीले तार लगाने और सड़क पर कीलें बिछाने को लेकर उन्‍होंने कहा कि कानून व्‍यवस्‍था राज्य का विषय है. उन्होंने प्रदर्शनकारियों से हिंसा न करने का आग्रह किया क्योंकि इससे "देश को नुकसान" होता है और यह भी बताया कि हजारों आम लोगों को लंबे ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है. 

Advertisement

कांग्रेस ने कभी भी किसानों का सम्‍मान नहीं किया : ठाकुर 

अनुराग ठाकुर ने दावा किया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछली यूपीए सरकार की तुलना में अधिक फसलें खरीदी हैं और बजट में कृषि का हिस्सा भी बढ़ा है. उन्‍होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने कभी भी किसानों का सम्‍मान नहीं किया है. मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया कि सत्ता में आने पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी दी जाएगी. एमएसपी पर कानून प्रदर्शनकारी किसानों की प्रमुख मांगों में से एक है. 

उन्‍होंने कहा, "राहुल गांधी जी, आप आज गारंटी दे रहे हैं. कांग्रेस 60 साल तक सत्ता में थी. 2004 से 2014 के बीच यूपीए सरकार थी. आपने स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश भी लागू नहीं की...न तो राहुल गांधी सत्ता में आएंगे और न ही किसानों के लिए कुछ करेंगे.” 

विपक्ष के इस सवाल पर कि किसान ऐसे समय में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं जब किसान नेता और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह और हरित क्रांति के जनक एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न देने की घोषणा की गई है, अनुराग ठाकुर ने बातचीत के लिए अपना आह्वान दोहराया और कहा कि सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए काम किया है और आगे भी करती रहेगी. 

ये भी पढ़ें :

* अनुराग ठाकुर ने मीडिया कंपनियों को दी नसीहत, बोले- सरकार जल्द ही लाएगी डिजिटल एडवरटाइजिंग बिल
* "25 साल के रोडमैप के लिए अगले 5 साल अहम" : NDTV से बोले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
* वैश्विक चुनौतियों के बावजूद भारत की निर्यात वृद्धि बरकरार रहेगी : अंतरिम बजट पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

Topics mentioned in this article