BJP में शामिल हुईं 'अनुपमा' फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली, की पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात

भाजपा में शामिल होने के बाद रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने कहा कि वह कला के रास्ते यहां तक पहुंची हैं और वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के बताए रास्ते पर चलकर देश की सेवा करेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रुपाली गांगुली ने महिलाओं से अपील की है कि खुद वोट करें और अपने बच्चों से भी वोट करवाएं.
नई दिल्ली:

अनुपमा धारावाहिक से प्रसिद्ध हुई रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) आज बीजेपी (BJP) में शामिल हो गईं. रुपाली गांगुली ने महिलाओं से अपील की है कि खुद वोट करें और अपने बच्चों से भी वोट करवाएं वरना सोशल मीडिया पर भड़ास निकालने से कुछ नहीं बदलने वाला है. पार्टी में शामिल होने के बाद 'अनुपमा' फेम टीवी अभिनेत्री रुपाली गांगुली और अमेय जोशी ने बुधवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की.

नड्डा ने दोनों का भाजपा में शामिल होने पर स्वागत और अभिनंदन किया. इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े, राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी और संजय मयूख की मौजूदगी में पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय में रुपाली गांगुली और अमेय जोशी ने भाजपा का दामन थामा. विनोद तावड़े ने पार्टी मुख्यालय में रुपाली गांगुली और अमेय जोशी का स्वागत करते हुए 'वोट जिहाद' को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना भी साधा.

तावड़े ने कांग्रेस पर भारतीय लोकतंत्र की प्रतिष्ठा को पूरी दुनिया में ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष अपने प्रचार में अब सिर्फ झूठ ही नहीं, बल्कि 'वोट जिहाद' के प्रचार तक उतर आया है. राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस बताए कि क्या आलाकमान के निर्देश पर 'वोट जिहाद' की बात चलाई जा रही है. इससे विपक्ष की बौखलाहट का पता चलता है कि उनके पैरों तले जमीन खिसक गई है.

भाजपा में शामिल होने के बाद रुपाली गांगुली ने कहा कि वह कला के रास्ते यहां तक पहुंची हैं और वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बताए रास्ते पर चलकर देश की सेवा करेंगी. पीएम मोदी ने जिस तरह से हर भारतीय की आत्मा पर अमिट छाप छोड़ी है, उसी तरह से उन्होंने उनकी आत्मा पर भी छाप छोड़ी है और वह सबके आशीर्वाद से भाजपा में शामिल हो रही हैं.

यह भी पढ़ें : 

Featured Video Of The Day
Parliament Winter Session 2025: Vande Matram पर क्यों हो रही चर्चा, Rajnath Singh ने बताया
Topics mentioned in this article