कोयंबटूर : कार विस्‍फोट में एक की मौत के मामले में आतंकवाद निरोधक कानून UAPA लागू

पुलिस ने घटना के बाद पोटेशियम नाइट्रेट जैसा पदार्थ जब्त किया था जिसका इस्तेमाल देसी बम बनाने में किया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

कोयंबटूर में रविवार को हुए विस्फोट मामले में पुलिस ने यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया है.पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया था.पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह कार में लगे सिलेंडर में विस्फोट होने से उसमें सवार जेमिशा मुबीन की मौत हो गयी थी. पुलिस ने घटना के बाद पोटेशियम नाइट्रेट जैसा पदार्थ जब्त किया था जिसका इस्तेमाल देसी बम बनाने में किया जाता है. जारी एक बयान के अनुसार घटना के सिलसिले में उक्कदम थाने में मामला दर्ज किया गया है. इसमें जानकारी दी गयी कि मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनकी पहचान मुहम्मद तलका, मुहम्मद अजहरुद्दीन, मुहम्मद रियाज, फिरोज इस्माइल और मुहम्मद नवाज इस्माइल के रूप में की गयी है. पुलिस के अनुसार सभी आरोपियों की उम्र 20 से 30 साल के बीच है.

गौरतलब है कि पुलिस इस सिलसिले में सात लोगों से पूछताछ कर रही है. विस्फोट के स्थान पर मोबाइल फोन का सिग्नल पाए जाने के आधार पर निकटवर्ती नीलगिरी जिले के कुन्नूर से एक ऑटो-रिक्शा चालक को पूछताछ के लिए यहां लाया गया है.  पुलिस ने बताया कि कुन्नूर के ओट्टुपट्टराई का रहने वाला यह व्यक्ति पिछले चार महीने से वहां रह रहा था. डीजीपी ने पहले कहा था कि रविवार को कार में गैस सिलेंडर फटने से मुबीन की जलकर मौत हो गई थी. उन्होंने बताया था कि वाहन में कील, पत्थर और कुछ अन्य सामान भी मिले थे.

इस बीच, अन्नाद्रमुक के अंतरिम महासचिव और तमिलनाडु में विपक्ष के नेता के पलानीस्वामी ने मामले की स्वतंत्र जांच की मांग की है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि घटना दुर्घटना थी या साजिश. मुख्यमंत्री एम के स्टालिन पर निशाना साधते हुए पलानीस्वामी ने सवाल किया कि विस्फोट के बारे में उनका क्या कहना है। स्टालिन के पास गृह विभाग भी है.

Advertisement

उन्होंने एक बयान में आरोप लगाया, 'जब भी द्रमुक तमिलनाडु में सत्ता संभालती है, बम विस्फोटों की घटनाएं नियमित हो जाती हैं.'' उन्होंने दावा किया कि यह घटना पुलिस और खुफिया विभाग के सही तरीके से कामकाज नहीं करने को उजागर करती है। उन्होंने मांग की कि पुलिस को बिना किसी राजनीतिक दबाव के मामले की जांच करनी चाहिए ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह दुर्घटना थी या साजिश और क्या इसमें कोई असामाजिक तत्व शामिल था.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 

तमिलनाडु : कोयंबटूर कार ब्लास्ट केस में 5 लोगों को किया गया गिरफ्तार

Featured Video Of The Day
NZ Vs SA : South Africa को हराकर फाइनल में पहुंचा New Zealand | Champions Trophy 2025 |Breaking News
Topics mentioned in this article