वक्फ बोर्ड में अवैध नियुक्ति मामला : ACB ने 'आप' MLA अमानतुल्ला खान के ठिकानों पर छापा मारा

एसीबी ने वक्फ बोर्ड से संबंधित दो साल पुराने मामले में पूछताछ के लिए बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी के नेता अमानतुल्ला खान को एक नोटिस जारी किया था. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
एसीबी दिल्ली वक्फ बोर्ड की भर्ती में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही है. 
नई दिल्ली:

वक्फ बोर्ड में अवैध नियुक्ति मामला में भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान के ठिकानों पर छापा मारा. इससे पहले एसीबी ने वक्फ बोर्ड से संबंधित दो साल पुराने मामले में पूछताछ के लिए बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी के नेता अमानतुल्ला खान को एक नोटिस जारी किया था. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, " ओखला के विधायक को 2020 में भ्रष्टाचार रोधी कानून के तहत दर्ज मामले के संबंध में शुक्रवार को मध्याह्न 12 बजे पूछताछ के लिए तलब किया गया है." बता दें कि खान, दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष हैं. उन्होंने नोटिस के बारे में ट्वीट किया और दावा किया कि उन्होंने वक्फ बोर्ड का नया कार्यालय बनवाया इसलिए उन्हें तलब किया जा रहा है. एसीबी दिल्ली वक्फ बोर्ड की भर्ती में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही है. 

Advertisement

इधर, तलब के बाद वे पूछताछ के लिए दफ्तर पहुंचे. लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में दिल्ली पुलिस को उनके आवास पर भेजा गया, जिससे नाराज होकर उन्होंने दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना पर उन्हें और उनके परिवार को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. 

Advertisement
Advertisement

उन्होंने ट्वीट कर कहा, " मुझे पूछताछ के लिए एसीबी दफ़्तर बुलाया गया और पीछे से मेरे घरवालों को प्रताड़ित करने दिल्ली पुलिस को भेजा गया. उपराज्यपाल साहब, सच को कभी आंच नहीं आती है, याद रखिएगा. मुझे इस देश के संविधान और न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है."

Advertisement

सूत्रों की मानें तो रेड के दौरान एसीबी को आप विधायक के बिज़नस पार्टनर हामिद अली के घर से एक बरेटा पिस्टल और कई तरह के कारतूस मिले हैं.साथ ही 12 लाख रुपये कैश भी मिले हैं. हामिद का घर गफ्फूर नगर में है, जहां रेड जारी है. पिस्टल का लाईसेंस अब तक नहीं मिला है.एसीबी ने एक दूसरीं लोकेशन से कुछ और अवैध हथियार और कैश बरामद किया

बता दें कि वक्फ बोर्ड के चैयरमेन रहते हुए वक्फ की संपत्तियों को अवैध तरीके से किराए पर देने, वक्फ बोर्ड में 33 लोगों को गलत तरीके से भर्ती करने और वाहन खरीद में घोटाले का आप विधायक पर आरोप है. 2020 में एसीबी ने मामला दर्ज किया था. 2018 से 2020 के बीच गड़बड़ी के आरोप हैं. इसी साल अगस्त में एसीबी ने एलजी को पत्र लिखा था कि अमानतुल्लाह को वक्फ बोर्ड चैयरमेन पद से हटाया जाए क्योंकि उनका स्वभाव बहुत आक्रामक है और वो आपराधिक किस्म के शख्स हैं. 

इस वजह से उनके खिलाफ कोई गवाह आने को तैयार नहीं है. एसीबी ने उनके खिलाफ दर्ज 23 आपराधिक मामलों का हवाला भी दिया था. एसीबी ने अमानतुल्लाह खान को पूछताछ के लिए बुलाया था. खबर लिखे जाने तक उनसे पूछताछ जारी थी. 

यह भी पढ़ें -
-- 'असली अपराधियों के नाम छिपा रही सरकार' : बेगूसराय फायरिंग पर केंद्रीय मंत्री के इस आरोप पर क्या बोले नीतीश

-- Queen Elizabeth के अंतिम दर्शन नहीं कर पाएगा चीनी प्रतिनिधिमंडल, ब्रिटेन ने इस वजह से किया इंकार...

Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines March 12: Pakistan Train Hijack | Haryana Nikay Chunav Result | Holi Vs Juma Namaz
Topics mentioned in this article