NEET पेपर लीक मामले में एक और सॉल्वर गिरफ्तार, सीबीआई ने 5 दिन की रिमांड में भेजा

भीलवाड़ा के मेडिकल कॉलेज से गिरफ्तार संदीप को कोर्ट ने पांच दिनों की रिमांड में भेज दिया है. संदीप के पूर्व सीबीआई ने राजस्थान से कुमार मंगलम बिश्नोई और दीपेंद्र शर्मा को गिरफ़्तार किया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

NEET प्रश्नपत्र लीक मामले में सीबीआई ने एक सॉल्वर को गिरफ्तार किया है. राजस्थान के भीलवाड़ा स्थित मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे संदीप से सीबीआई पूछताछ कर रही थी. इसके बाद शनिवार को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया और उसे पटना स्थित सीबीआई की विशेष कोर्ट में पेश किया. 

कोर्ट ने संदीप को पांच दिनों की सीबीआई रिमांड में भेज दिया है. संदीप के पूर्व सीबीआई ने राजस्थान से कुमार मंगलम बिश्नोई और दीपेंद्र शर्मा को गिरफ़्तार किया था. अब तक कुल नौ मेडिकल के छात्र जिन्होंने सॉल्वर का काम किया था गिरफ़्तार हो चुके हैं जिसमें पटना एम्स के चार छात्र हैं.

सीबीआई ने गुरुवार को दायर की थी चार्जशीट

बता दें कि गुरुवार को नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. इस चार्जशीट में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने 13 लोगों के नाम दर्ज किए हैं, जिनमें चार अभ्यर्थी, एक जूनियर इंजीनियर और दो सरगनाओं के नाम शामिल है. सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में कुछ छात्रों के माता-पिता के नाम भी शामिल हैं. 

Advertisement

पटना के नीतीश कुमार को मुख्य आरोपी मान रही है सीबीआई

चार परीक्षार्थियों समेत सभी 13 आरोपियों पर आपराधिक विश्वासघात और आपराधिक साजिश से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. अब तक की जांच के दौरान सीबीआई का मानना ​​है कि पटना के गोपालपुर निवासी नीतीश कुमार मुख्य आरोपी है और कथित तौर पर चार "सेटर्स" में से एक है.

Advertisement

आरोपियों पर इन धाराओं के तहत केस दर्ज 

13 आरोपियों पर आपराधिक विश्वासघात और आपराधिक साजिश से संबंधति धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. सीबीआई का मानना है कि पटना के गोपालपुर निवासी नीतीश कुमार मुख्य आरोपी है और कथित तौर पर चार सेटर्स में से एक है. उसने अमित आनंद और सिकंदर यादवेंदु के साथ मिलकर 30-32 लाख रुपये में पेपर बेचा. जांच में यह भी पता चला कि यादवेंदु ने कुमार और आनंद से कहा था कि उसके पास चार छात्र हैं जो पेपर खरीदने को तैयार है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lathicharge In Bokaro: Jharkhand के बोकारो में विस्थापितों पर लाठीचार्ज, एक युवक की मौत | Breaking
Topics mentioned in this article