आरोपी बहुत बड़े लोग, SIT को डराया जा रहा... दिशा सालियान केस में उनके वकील का दावा

निलेश ओझा ने कहा कि मामले में 16 जुलाई को वापस सुनवाई होगी. हलफनामे में SIT ने काफी गलतियां की है. यह जांच पुराने स्टेटमेंट पर है. मामले में हमारे गवाह का तो कोई बयान नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत को 5 साल हो गए हैं. उनके पिता सतीश सालियान ने कोर्ट में फिर से एक याचिका दाखिल कर बेटी की रहस्यमयी मौत के मामले में फिर से जांच की मांग की है.

दिशा सालियान के पिता के वकील निलेश ओझा ने कहा कि सब से पहले यह हलफनामा 17 जून को दिया गया था. हमने इस मामले पर भी एक नया हलफनामा दायर किया है. कल कोर्ट ने स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम को पूछा और कहा था कि मामले में चीफ सेक्रेटरी जवाब दाखिल करें 

वकील निलेश ओझा ने कहा कि मर्डर और रेप का केस है. मेरा सवाल यह है कि मामले में एफआईआर दायर किए बिना एसआईटी जांच कैसे कर रही है. इस मामले में आरोपी जो लोग है, जैसे आदित्य ठाकरे, अनिल देशमुख, उद्धव ठाकरे यह सब बड़े लेवल के लोग है. तो इन की जांच पीआई लेवल का पुलिस वाला कैसे कर सकता है? कोर्ट ने कहा है कि इस मामले पर चीफ सेक्रेट्री का जवाब चाहिए जो इन लोगों ने दिया नहीं  है. पीआई कोई ऑथरेटी ही नहीं है.

Advertisement

निलेश ओझा ने कहा कि मामले में 16 जुलाई को वापस सुनवाई होगी. हलफनामे में स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम ने काफी गलतियां की है. यह इन्वेस्टीगेशन पुराने स्टेटमेंट पर है. मामले में हमारे गवाह का तो कोई बयान नहीं है.

Advertisement

निलेश ओझा ने कहा कि याचिका अभी भी कोर्ट में है. इसलिए वापस सुनवाई है. आदित्य ठाकरे ने भी हलफनामा दायर किया है. उनका कहना है कि सीबीआई और बिहार पुलिस ने उनको क्लीन चीट दी है. हम लोग जांच से बिल्कुल संतुष्ट नहीं है. हमारे पास सब सबूत है.

Advertisement

दिशा सालियान के पिता के वकील ने कहा कि स्पेशल इन्विस्टगेशन टीम को डराया जा रहा है, जो आरोपी है वो बहुत बड़े लोग है. इस मामले में तो आरोपी परमबीर सिंह है, जो हलफनामा दिया है वो जूठा है. परमबीर पहले उद्धव के साथ थे.

Advertisement

सतीश सालियन ने कहा कि मेरी बेटी के साथ गलत हुआ है. मेरे पास इस बात के पूरे सबूत है. कुछ सबूत मैंने दिए है और कुछ और बड़े सबूत में जल्द ही कोर्ट पेश किया जाएगा.

Featured Video Of The Day
Prayagraj Violence: प्रयागराज हिंसा को लेकर Nagina MP Chandrashekhar Azad से खास बातचीत | Exclusive