उत्तराखंड के गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के सुक्की टॉप के अपोजिट स्थित अवाना क्षेत्र में बादल फटने की एक और घटना सामने आई है. यह इलाका अपने प्रसिद्ध अवाना बुग्याल के लिए जाना जाता है, जिसे स्थानीय भाषा में "धों गाड़" कहा जाता है. धों गाड़ में बादल फटने के कारण गंगा नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है और उसका जलस्तर तेजी से बढ़ गया है.
वहीं, धराली के पास खीर गंगा नदी के ऊपर बादल फटने से उसमें बाढ़ आ गई, जिससे वहां स्थित 20-25 होटल और होम स्टे के बहने और 50 लोगों के लापता होने की सूचना है. CM पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर बताया कि राहत एवं बचाव कार्यों के लिए राज्य आपदा प्रतिवादन बल, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, जिला प्रशासन की टीम युद्धस्तर पर जुटी हुई हैं. डीएम ने बताया कि इस घटना में अभी तक 4 लोगों की मौत हो गई है.
Featured Video Of The Day
Raghunathpur Politics: रघुनाथपुर से Osama का पूरा संदेश समझिए | Bihar Elections 2025














