क्या अच्छी सड़कें बन सकती हैं एक्सीडेंट की वजह? हाइवे हिप्नोसिस के बारे में जानें सबकुछ

सड़कें अच्छी बन रही है ताकि लोग समय पर पहुंच सके. लेकिन इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ रहा है. हादसे भी बढ़ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

मुंबई: महाराष्ट्र में सड़क हादसों से सालाना 14 हजार के करीब मौतें हो रही हैं. सड़क हादसों में मौत के मामले में देश में महाराष्ट्र का नंबर तीसरा है, जबकि उत्तर प्रदेश पहले नंबर पर और तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है. महाराष्ट्र में सड़क हादसों में वर्तमान में समृद्धि महामार्ग सबसे आगे है, जहां चार महीने में 360 के करीब सड़क हादसे हो चुके हैं. हैरानी की बात है कि सड़क हादसों की एक वजह सड़क सम्मोहन(हिप्नोसिस) बताई जा रही है.

हाईवे पुलिस के मुताबिक, सड़क हादसों की बड़ी वजह ड्राइवरों की लापरवाही, ओवर स्पीडिंग और टायर फटना है. महाराष्ट्र हाईवे पुलिस के एडीजी रवींद्रकुमार सिंगल ने कहा कि साउथ और नॉर्थ को लिंक करने वाला राज्य महाराष्ट्र है तो यहां से काफी गाड़ियां नीचे साउथ में जाती हैं या फिर वहां से ऊपर आती हैं, तो सुबह के समय एक्सीडेंट का काफी बड़ा आंकड़ा हैं. कल ही एक एक्सीडेंट में 4 लोगों की मौत हो गई वो भी सुबह के टाइम हुआ. हम देख रहे हैं कि ओवर स्पीडिंग से या फिर नींद आने से या दिन में देखें तो टायर फटने के कुछ मामले सामने आए हैं.

सड़कें अच्छी बन रही है ताकि लोग समय पर पहुंच सके. लेकिन इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ रहा है. हादसे भी बढ़ रहे हैं. खासकर हम समृद्धि महामार्ग पर...मुंबई से नागपुर तक जो पहला फेज बना है. उसपर 360 से ज्यादा सड़क हादसे हो चुके हैं और 39 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें कई वजह है. उसमे एक वजह है सड़क सम्मोहन.

Advertisement
Advertisement

एक्सपर्ट से जानिए हादसों की वजह
मनोचिकत्सक डॉ. सागर मूंदड़ा ने कहा कि नए नए हाईवे बन रहे हैं. एक तरफ चार लेन हैं. दूसरी तरफ भी चार लेन हैं. रोड एकदम चकाचक है. कोई बाधा नहीं है. बीच में कोई प्राणी नहीं आने वाला है. कोई टू व्हीलर नहीं आने वाला है. कोई उलटे साइड से नही आने वाला है और बहुत खाली रोड मिलते हैं ऐसे में ड्राइवर को लगता है कि खाली सड़क है कोई बाधा नही है तो मैं रिलैक्स तरीके से गाड़ी चला लूंगा. मैं गाड़ी भगा सकता हूं. ऐसे समय चालक बहुत ही रिलैक्स हो जाते हैं. सेकंड में हमारी गलती हो जाती है और क्रैश कर जातें हैं,क्योंकि स्पीड भी बहुत ज्यादा होती है.

Advertisement

CM ने की गाड़ी धीरे चलाने की अपील
सड़क सम्मोहन को व्हाइट लाइन फीवर के नाम से भी जाना जाता है. सड़क पर बनी सफेद पट्टी ड्राइवर के दिमाग पर पैंडूलम का असर करती है, जिससे नींद आने का खतरा बना रहता है. इसलिए जानकार बताते हैं कि ऐसी सड़कों पर ड्राइवर को एक्टिव रखने के लिए गाने सुनने चाहिए...उससे बातें करते रहनी चाहिए . इस बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इगतपुरी से शिर्डी तक समृद्धि महामार्ग के दूसरे फेज का उद्घाटन करते हुए कहा कि हाईवे भले तेजगति के बने हैं. लेकिन हमारी ज्यादतार गाड़ियां 120 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से भी चलने लायक नही हैं. इसलिए धीमी गति से ही चलाएं.

Advertisement

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि "मेरी सबसे विनती है..यहां अपनी गति कम रखें. जब तक इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम बैठता नही. क्योंकि हमने देखा है रात में एक दो बजे के बाद और सुबह 5 बजे के बीच क्योंकि ये हाईवे सीधा है. इसलिए सीधे सीधे चलने से झपकी आने की संभावना रहती है. इसलिए लोगों ने ध्यान रखना चाहिए.

Featured Video Of The Day
Mahakumbh: तन पर भस्म, गले में माला और हाथ में त्रिशूल-भाला, अखाड़े की पेशवाई के दौरान कैसा था नजारा