आज नई दिल्ली में बीजेपी के संसदीय दल की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में पार्टी के तमाम बड़े नेताओं ने शिरकत की. बीजेपी संसदीय दल की बैठक में सामाजिक समरसता पखवाड़ा मनाने का ऐलान किया गया. जो सात अप्रैल से 20 अप्रैल तक मनाया जाएगा. पखवाड़ा कार्यक्रम के दौरान सांसदों को हर दिन एक कार्यक्रम करने को कहा गया. सभी सांसदो को कहा गया कि अगले 15 दिन अपने अपने क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रम करें.
पखवाड़ा के दौरान 7 अप्रैल को आयुष्मान भारत के जनऔषधि केंद्रों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे. वहीं 8 अप्रैल को प्रधानमंत्री आवास योजना, 9 अप्रैल हर घर नल और हर घर जल कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसके बाद 11 अप्रैल ज्योति बाई फुले, 12 अप्रैल वैक्सीन सेंटर और 13 अप्रैल प्रधानमंत्री अन्न योजना से जुड़े कार्यक्रम निर्धारित किए गए. जबकि 14 अप्रैल को बाबा साहब अम्बेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी.
पखवाड़ा के दौरान आयोजित किए जाने वाले अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रम-
- 15 अप्रैल अनुसूचित जनजाति दिवस.
- 16 अप्रैल को असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए शुरु की गई योजनाओं का कार्यक्रम.
- 17 अप्रैल को financial inclusion schemes.
- 18 अप्रैल किसान योजना 19 अप्रैल पोषण अभियान और आँगनवाडी केंद्रों से जुड़ा कार्यक्रम.
- 20 अप्रैल को आज़ादी के अमृत मोहत्सव में unsung Heroes को tribute दी जाएगी.
VIDEO: संसदीय दल की बैठक में नई तरह की कैप में नजर आए BJP सांसद, बांटी गई एनर्जी बूस्टर चॉकलेट | पढ़ें