'हत्यारों को फांसी हो, केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में चले' : NDTV से बोले उत्तराखंड में मृतक युवती के पिता

शनिवार को उत्तराखंड पुलिस प्रमुख अशोक कुमार ने मृतका के पिता को आश्वासन दिया था कि वह सभी आरोपियों को फांसी पर चढ़वाने की कोशिश करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

मुख्य आरोपी के पिता विनोद आर्या ने अपने बेटे को एक सीधा-साधा बालक बताया.

श्रीनगर:

उत्तराखंड में 19 साल की जिस युवती की हत्या की गई है, उसके पिता ने आरोपियों को फांसी लगाने की मांग की है. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें पोस्टमार्टम रिपोर्ट दी जाए और मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई हो.

एनडीटीवी से उन्होंने कहा कि उन्होंने 18 सितंबर को ही पुलिस को सूचित कर दिया था, जिस दिन उनकी 19 वर्षीय बेटी गायब हो गई थी. उन्होंने बताया, 'पुलिस ने जांच में बाद में अच्छा काम किया, लेकिन पटवारी (राजस्व अधिकारी) की गलती है. उसने अपने काम में लापरवाही की है.' साथ ही उन्होंने बताया कि उन्होंने सरकार से अभी किसी मुआवजे की मांग नहीं की है. 

'क्या तुम्हारे साथ थी...?' : तो युवती के दोस्त को ऐसे फंसाना चाह रहा था पुलकित! AUDIO क्लिप आया सामने

मृतका के परिजनों और स्थानीय लोगों ने श्रीनगर-केदारनाथ हाईवे को जाम कर दिया. उनका कहना है कि प्रशासन ने अभी तक उनकी सभी मांगों पर कार्रवाई नहीं की है और जब तक ऐसा नहीं होता तब तक वे विरोध करते रहेंगे.

शनिवार को उत्तराखंड पुलिस प्रमुख अशोक कुमार ने मृतका के पिता को आश्वासन दिया था कि वह सभी आरोपियों को फांसी पर चढ़वाने की कोशिश करेंगे. मृतका के पिता के साथ डीजीपी की बातचीत की रिकॉर्डिंग राज्य पुलिस ने जारी की थी. 

इस बीच, मुख्य आरोपी पुलकित आर्या के पिता, पूर्व भाजपा नेता विनोद आर्या ने रविवार को अपने बेटे को एक सीधा-साधा बालक बताया और उस पर लगे सभी आरोपों का खंडन किया.

Advertisement

"सीधा साधा बालक..." BJP से निकाले गए नेता ने युवती के मर्डर के आरोपी बेटे का किया बचाव

विनोद आर्या ने कहा, 'सीधा-साधा बालक है. वह अपने काम से मतलब रखता है. मैं मेरे बेटे और युवती दोनों के लिए न्याय चाहता हूं.'

Advertisement

भाजपा ने विनोद आर्या और उनके बेटे अंकित आर्या को पार्टी से निष्काषित कर दिया था. हालांकि, विनोद आर्या ने दावा किया कि उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच के लिए शनिवार को खुद पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.

विनोद आर्या ने कहा, 'पुलकित बेगुनाह है. फिर भी मैंने निष्पक्ष जांच के लिए भाजपा से इस्तीफा दे दिया. मेरे बेटे अंकित ने भी इस्तीफा दे दिया है.'

Advertisement