केरल में दूरदर्शन के एक स्टूडियो में एक लाइव कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार को एक कृषि विशेषज्ञ अचानक बेहोश होकर गिर गए, जिसके बाद उनकी मौत (Expert Died During Live TV Show) हो गई. ये जानकारी पुलिस की तरफ से सामने आई है. चैनल के सूत्रों ने बताया कि केरल कृषि विश्वविद्यालय में निदेशक रहे 59 साल के डॉ. ए. एस. दास, चैनल पर एक कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के दौरान बेहोश हो गए. चैनल के सूत्रों ने बताया कि यह घटना दूरदर्शन के कृषि दर्शन कार्यक्रम के दौरान शाम करीब साढ़े छह बजे हुई. बेहोश होने के बाद कृषि विशेषज्ञ को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका.
ये भी पढ़ें-दिल्ली-NCR में सर्दी का सितम, शीत लहर की वजह से घर से निकलना दुश्वार; कोहरा-धुंध से भी बुरा हाल
बता दें कि डॉ. अनी एस दास, केरल कृषि विश्वविद्यालय में प्लानिंग डायरेक्टर थे, इसके साथ ही वह एक्सपर्ट भी थे, जो कभी-कभी दूरदर्शन के कार्यक्रम का एक्सपर्ट के तौर पर हिस्सा बनते थे. वह एक लाइव चर्चा के दौरान अचानक बेहोश हो गए. चैनल के सूत्रों ने बताया कि यह घटना दूरदर्शन के कृषि दर्शन कार्यक्रम के दौरान शाम करीब साढ़े छह बजे हुई.अधिकारियों ने बताया कि उनको बेहोश होते ही तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका.
ये भी पढ़ें-ताइवान में आज राष्ट्रपति पद के लिए मतदान, चीन से लेकर अमेरिका तक की नजर