मुंबई पुलिस ने आंगड़िया कारोबारियों (Angadia extortion case) से वसूली मामले में चार्जशीट दायर की है. मुंबई क्राइम ब्रांच की मुंबई क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट (CIU) यूनिट ने इस मामले में तकरीबन 1100 पन्नों की चार्जशीट दायर की है. चार्जशीट में क़रीब 70 लोगों के बयान दर्ज हैं. जिनमे कुछ आंगड़िया कारोबारी और पुलिसकर्मी के बयान भी हैं. वहीं आंगड़िया वूसली मामले में IPS अधिकारी सौरभ त्रिपाठी अब भी फरार हैं. IPS सौरभ त्रिपाठी पर आंगड़िया कारोबारियों से हप्ता मांगने का आरोप है. इस मामले में पुलिस ने सौरभ त्रिपाठी के पिता को भी फरार आरोपी बताया है. वसूली के इस मामले में मुंबई क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट ने अभी तक 5 लोगों को गिरफ़्तार किया है.
क्या है पूरा मामला
IPS अधिकारी सौरभ त्रिपाठी पर आरोप है कि ज़ोन-2 के DCP रहते हुए उन्होंने वसूली की थी. उस दौरान उन्होंने आंगड़िया व्यापारियों से 10 लाख रुपये हर महीने हप्ता के रूप में मांगे थे. वसूली से तंग आकर आंगड़िया व्यापारियों ने पुलिस में इसकी शिकायत की थी. दर्ज की गई शिकायत में कहा गया था कि , आरोपी अधिकारी ने दिसंबर में कई मौकों पर आयकर विभाग को उनकी नकदी की आवाजाही और कारोबारी गतिविधियों के बारे में सूचना देने की धमकी देकर उनसे कथित तौर पर धन की वसूली की थी. शिकायत के बाद मार्च महीने में महाराष्ट्र सरकार ने आरोपी पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सौरभ त्रिपाठी को निलंबित कर दिया था. जिसके बाद से ये फरार हैं. इनकी तलाश की जा रही है. लेकिन अभी तक इनका कुछ पता नहीं चल सका है.
VIDEO: UP : लाउडस्पीकर की आवाज धार्मिक परिसरों तक ही सीमित रहे - CM योगी आदित्यनाथ