VIDEO: रेड कार्पेट बिछा पुलिसवालों ने ऐतिहासिक आयोजन में  2 लाख किलो गांजा किया स्वाहा, ₹200 करोड़ थी कीमत

राज्य के पुलिस महानिदेशक गौतम सवांग ने कहा कि प्रतिबंधित माओवादी गांजा की खेती को बढ़ावा दे रहे हैं जो ओडिशा के 23 जिलों और विशाखापत्तनम जिले के 11 मंडलों में चल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
आंध्र प्रदेश पुलिस ने गांजा जलाने की ऐतिहासिक आयोजन का एक वीडियो भी ट्वीट किया है.
विशाखापट्टनम:

आंध्र प्रदेश पुलिस (Andhra Pradesh Police) ने शनिवार को 200 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के दो लाख किलोग्राम गांजा को नष्ट कर दिया. आंध्र प्रदेश पुलिस ने कहा कि राज्य के तटीय जिलों में पिछले कुछ वर्षों में मादक पदार्थ जब्त किया गया था, जिसे एक ऐतिहासिक आयोजन में नष्ट कर दिया गया.

आंध्र प्रदेश पुलिस ने गांजा जलाने की ऐतिहासिक आयोजन का एक वीडियो भी ट्वीट किया है. वीडियो में दिख रहा है कि गांजे के एक ढेर को पुलिस के अधिकारी बड़ी भव्यता से आग लगा रहे हैं. इसके लिए गांजे के ढेर तक पहुंचने के लिए रेड कार्पेट बिछाई गई है.

वीडियो में दिख रहा है कि एक खुले मैदान में गांजे के कई ढेर बनाए गए हैं. सभी पर लकड़ियां रखी गई हैं, ताकि उसे आग लगाया जा सके. पुलिसकर्मी बड़ी संख्या में वहां मौजूद हैं, जो इसे अमली जामा पहना रहे हैं. फिर उस ढेर को आग लगाई जाती है. वीडियो में इसी तरह के आधा दर्जन से ज्यादा ढेर दिखाई दे रहे हैं.

राज्य के पुलिस महानिदेशक गौतम सवांग ने कहा कि प्रतिबंधित माओवादी गांजा की खेती को बढ़ावा दे रहे हैं जो ओडिशा के 23 जिलों और विशाखापत्तनम जिले के 11 मंडलों में चल रही है.

आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी ने उठाया बंजी जंपिंग का लुत्फ, वायरल हुआ वीडियो

उन्होंने कहा कि ऑपरेशन 'परिवर्तन' के तहत 406 विशेष पुलिस टीमों ने 11 मंडलों के 313 गांवों में गांजे के बागानों को नष्ट कर दिया. उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्यों के कई समूह आंध्र-ओडिशा सीमा पर गांजे की खेती और मादक पदार्थ के अवैध परिवहन में शामिल हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि गांजे की खेती करने के जुर्म में  1,500 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 577 मामले दर्ज किए गए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस ने गांजा तस्करी में शामिल 314 वाहनों को भी जब्त किया है.

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack: Police ने खोज निकाला सैफ पर हमले में इस्‍तेमाल चाकू का तीसरा टुकड़ा | Mumbai