आंध्र प्रदेश के उद्योग मंत्री मेकापति गौतम रेड्डी का 50 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने से निधन

मेकापति गौतम रेड्डी का सोमवार को 50 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उन्हें हैदराबाद स्थित अपोलो अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. मेकापति गौतम रेड्डी फिटनेस के प्रति काफी जागरूक थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आंध्र प्रदेश के मंत्री मेकापति गौतम रेड्डी का 50 साल की उम्र में निधन.
हैदराबाद:

आंध्र प्रदेश के उद्योगमंत्री मेकापति गौतम रेड्डी का सोमवार को 50 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. उन्हें हैदराबाद स्थित अपोलो अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. बताया गया है कि मेकापति गौतम रेड्डी फिटनेस के प्रति काफी जागरूक थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटी और एक बेटा हैं.

रेड्डी आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले के आत्मकुरु विधानसभा सीट से विधायक थे. वो जगनमोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस के नेता थे और जगन सरकार की कैबिनेट में उद्योग मंत्रालय के साथ-साथ कॉमर्स, आईटी और स्किल डेवलपमेंट विभाग भी संभालते थे.

अभी पिछले हफ्ते ही रेड्डी अबू धाबी गए थे, जहां दुबई ऑटो एक्सपो में आंध्र सरकार की ओर से राज्य में निवेश को प्रोत्साहन के लिए अबू धाबी रोडशो इवेंट का आयोजन किया गया था. यहां उन्होंने कई व्यवसायियों और निवेशकों के साथ मुलाकात की थी.

बता दें कि गौतम रेड्डी पूर्व सांसद मेकापति राजामोहन रेड्डी के बेटे थे. वो सबसे पहले विधायक 2014 में आत्मकुरु से ही चुने गए थे. 2019 में वो फिर यहीं से निर्वाचित हुए और वाईएसआर कांग्रेस की पहली सरकार में मंत्री बने. 

मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी के साथ अन्य कैबिनेट मंत्रियों ने गौतम रेड्डी के आकस्मिक निधन को लेकर शोक जताया.

Featured Video Of The Day
Hard Disk में 15 लड़कियों के Nudes, Live-in partner ने रची खौफनाक साज़िश | Delhi Murder Case
Topics mentioned in this article