जगन मोहन रेड्डी की बहन YS शर्मिला की राजनीति में एंट्री, तेलंगाना में इस दिन लॉन्च करेंगी अपनी पार्टी

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी (Jagan Mohan Reddy) की बहन वाईएस शर्मिला रेड्डी (YS Sharmila Reddy) ने तेलंगाना में अपनी अलग पार्टी लॉन्च करने की घोषणा की है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
जगन मोहन रेड्डी की बहन YS शर्मिला रेड्डी. (फाइल फोटो)
हैदराबाद:

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वाईएस राजशेखर रेड्डी (YS Rajasekhara Reddy) की बेटी और मौजूदा CM जगन मोहन रेड्डी (Jagan Mohan Reddy) की बहन वाईएस शर्मिला रेड्डी (YS Sharmila Reddy) ने तेलंगाना (Telangana) में अपनी अलग पार्टी लॉन्च करने की घोषणा की है. वह अपने पिता की जयंती यानी 8 जुलाई को अपने राजनैतिक दल का ऐलान करेंगी. शर्मिला रेड्डी को उनकी मां वाईएस विजयालक्ष्मी का समर्थन मिला है. विजयालक्ष्मी ने कहा कि वह खुश हैं कि उनकी बेटी ने तेलंगाना की जनता की सेवा करने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि शर्मिला अपने पिता की तरह हिम्मत रखती हैं.

शुक्रवार को जगन मोहन रेड्डी की पार्टी YSR कांग्रेस की 'संकल्प सभा' के बाद यह खबर सामने आई है. YSR कांग्रेस ने हैदराबाद से आंध्र प्रदेश के बॉर्डर जिले तक कार रैली निकाली थी. इस रैली में आंध्र के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी मौजूद थे.

जमीन आवंटन में कथित अनियमितता का मामला, विशेष अदालत के सामने पेश होंगे CM जगन रेड्डी 

शर्मिला रेड्डी के तेलंगाना में राजनीति में एंट्री के ऐलान के बाद जगन मोहन रेड्डी ने अपनी छोटी बहन की राजनीतिक योजनाओं से खुद को दूर कर लिया है. शर्मिला की पार्टी का नाम, लोगो, झंडा और विचारधारा का अनावरण 8 जुलाई को ही होगा. तेलंगाना में 2023 में विधानसभा चुनाव होंगे.

Advertisement

शर्मिला ने अभिनेता रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म शिवाजी का एक डायलॉग दोहराते खुद की तुलना एक शेर से की, जो अकेले घूमता है. उसने यह भी स्पष्ट किया कि वह तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS), BJP या कांग्रेस (Congress) के इशारे पर नहीं आई हैं, बल्कि उनकी पार्टी ऐसा तीर होगी, जो लोगों की ओर से तीनों दलों को निशाना बनाएगी.

Advertisement

वाईएस शर्मिला 15 अप्रैल को बेरोजगार युवाओं की ओर से तीन दिन के लिए भूख हड़ताल पर बैठेंगी, जिसमें तेलंगाना की KCR सरकार द्वारा 1.91 लाख रिक्त पदों को भरने की मांग की जाएगी. यह तेलंगाना में एक गर्म राजनीतिक मुद्दा है.

Advertisement

आंध्र हाईकोर्ट बनाम जगनमोहन सरकार पर बोले CJI: 'ये तो परेशान करने वाला है', फैसले पर लगाई रोक

शर्मिला पर तेलंगाना का न होने को लेकर भी निशाना साधा जा रहा है, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वह तेलंगाना में पली-बढ़ीं, उन्होंने यहां से पढ़ाई की है और इसी राज्य में उन्होंने अपने बच्चे को जन्म दिया है. शर्मिला ने कहा कि वह तेलंगाना से प्यार करती हैं और राज्य के हितों के खिलाफ कभी कोई काम नहीं करेंगी.

Advertisement

शर्मिला के राजनीति में आने के ऐलान के बाद सत्ता के गलियारों में कयासों का दौर भी शुरू हो गया है कि राजनीतिक तौर पर वह किसकी मदद करेंगी या किसको नुकसान पहुंचाएंगी. शर्मिला SC/ST वोट बैंक साध सकती हैं क्योंकि ये समुदाय उनके पिता को खासा पसंद करते थे.

बताते चलें कि तेलंगाना में TRS प्रभावी राजनैतिक दल है. कांग्रेस यहां कमजोर है और बीजेपी अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने की कोशिश कर रही है.

VIDEO: जगन मोहन रेड्डी ने चंद्रबाबू नायडू के सारे करारों के रिव्यू का आदेश दिया

Featured Video Of The Day
Mumbai में दिल दहला देने वाला Accident, 19 साल के किशोर ने 4 साल के बच्चे को कार से कुचला