भारत का स्वर्ण युग शुरू हो गया है: चंद्रबाबू नायडू

नायडू ने बुधवार रात संवाददाताओं, केंद्रीय मंत्रियों और अन्य राज्यों के समकक्षों के साथ बातचीत में कहा, ‘‘भारत बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है... दुनिया देख रही है और वे अब भारत की ओर देख भी रहे हैं. इतने सारे क्षेत्र, अवसर भी प्रचुर हैं... भारत के लिए स्वर्ण युग शुरू हो गया है.’’

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच में कहा कि भारत का स्वर्ण युग शुरू हो गया है और देश सबसे तेज विकास दर हासिल करेगा. मुख्यमंत्री नायडू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय लोकतंत्र स्थिरता प्रदान करता है और हर कोई विकसित भारत-2047 के लक्ष्य पर भरोसा कर रहा है.

नायडू ने बुधवार रात संवाददाताओं, केंद्रीय मंत्रियों और अन्य राज्यों के समकक्षों के साथ बातचीत में कहा, ‘‘भारत बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है... दुनिया देख रही है और वे अब भारत की ओर देख भी रहे हैं. इतने सारे क्षेत्र, अवसर भी प्रचुर हैं... भारत के लिए स्वर्ण युग शुरू हो गया है.''

ब्लूमबर्ग एनालिटिक्स का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री नायडू ने कहा कि भारत 2028 से दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था होगा और उसके बाद देश ‘‘रुकेगा नहीं.'' उन्होंने कहा कि ‘ब्रांड इंडिया' 10 साल पहले की तुलना में बहुत मजबूत है, जो साल दर साल मजबूत होता जा रहा है.

Advertisement

नायडू ने अपने पिछले अनुभवों को याद करते हुए कहा, ‘‘मैंने भारत में सब कुछ देखा है. हमेशा चर्चा होती थी कि भारत अच्छा प्रदर्शन कर सकता है. यहां तक ​​कि राष्ट्र प्रमुखों के साथ भी मेरे कड़वे अनुभव रहे हैं, मैं अब उन सभी लोगों का नाम नहीं लेना चाहता. मैं भी यही भाषा बोलता था कि भारत अच्छा प्रदर्शन करेगा और भारत ऐसा देश होगा जिस पर सबकी नजर रहेगी, लेकिन वे (राष्ट्र प्रमुख) मुझसे कहते थे कि आप अधिक आशावादी हैं, भारत में यह नहीं होगा.''

Advertisement

हालांकि, उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि आज पूरी दुनिया कह रही है कि भारत बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है और ‘‘कुछ लोग ईर्ष्या कर सकते हैं'' लेकिन क्षमता बहुत विशाल है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India China Border: LAC पर Arunachal CM Khandu का करारा जवाब, चीन को लगेगी मिर्ची