आंध्र प्रदेश ने माना, प्राथमिक जांच के मुताबिक ऑक्सीजन की कमी से वेंटीलेटर वाले मरीज़ों की हुई मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने मंगलवार (10 अगस्त) को सदन को बताया कि आंध्र प्रदेश की राज्य सरकार के 9 अगस्त के पत्र के मुताबिक, 10 मई 2021 को श्री वेंकटेश्वर रामनारायण रुइया (SVRR) अस्पताल में इलाजरत कुछ कोविड मरीज़ जो वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे, जिनकी मौत हो गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के SVRR अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 23 मरीजों की मौत हो गई थी.
नई दिल्ली:

केंद्र सरकार ने पहली बार माना है कि  कोरोना वायरस (Coronavirus)  महामारी की दूसरी लहर के बीच ऑक्सीजन की कमी से कुछ मरीजों की मौत हुई है. आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) सरकार के एक पत्राचार के हवाले से केंद्र सरकार ने कहा कि 10 मई को राज्य के चित्तूर जिले में वेंटीलेटर वाले मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई थी. केंद्र सरकार ने संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा में एक आतारांकित प्रश्न के जवाब में यह उत्तर दिया है. 

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने मंगलवार (10 अगस्त) को सदन को बताया कि आंध्र प्रदेश की राज्य सरकार के 9 अगस्त के पत्र के मुताबिक, 10 मई 2021 को श्री वेंकटेश्वर रामनारायण रुइया (SVRR) अस्पताल में इलाजरत कुछ कोविड मरीज़ जो वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे, जिनकी मौत हो गई थी. लिखित जवाब में कहा गया है कि इस घटना की प्रारंभिक जांच के अनुसार ऐसा प्रतीत होता है कि 10KL ऑक्सीजन टैंक के समतलीकरण और अस्पताल के बैकअप मैनिफोल्ड सिस्टम को चालू करने के बीच के अंतराल में ऑक्सीजन सप्लाई के प्रेशर में कमी आई और उसकी वजह से यह हादसा हुआ. 

देश में कोविड-19 रोधी टीके की 51 करोड़ से अधिक खुराक दी गई : सरकार

के रवीन्द्र कुमार के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य राज्य का विषय है लेकिन COVID-19 महामारी से निपटने और मौजूदा स्वास्थ्य बुनियादी ढाँचा को मजबूत करने के लिए भारत सरकार ने राज्यों को आवश्यक तकनीकी सहायता प्रदान की है और राज्यों को रसद और वित्तीय सहायता के माध्यम से समर्थन भी दिया है.

Advertisement

चार पन्नों के लिखित उत्तर में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने गैर-कोविड ​​​​रोगियों के साथ-साथ क्रॉस संक्रमण के जोखिम को कम करने के इरादे से देश में गैर-कोविड आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं की निरंतरता बनाए रखने के लिए देश में त्रि-स्तरीय
समर्पित कोविड-19 स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था लागू किया है. इसके तहत (i) कोविड केयर सेंटर (सीसीसी); (ii)
समर्पित COVID स्वास्थ्य केंद्र (DCHC) और (iii) समर्पित COVID अस्पताल (DCH) बनाए गए हैं.

Advertisement

बता दें कि 10 मई, 2021 को आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के श्री वेंकटेश्वर रामनारायण रुइया सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 23 मरीजों की मौत हो गई थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
GST Council Meeting: Popcorn पर GST को लेकर विवाद, काउंसिल ने दी सफाई; जानें क्या हुआ सस्ता-महंगा