3 साल की बच्‍ची से बलात्‍कार, दरिंदगी के बाद आरोपी ने मासूम के शव को खेत में दफनाया

आंध्र प्रदेश में एक युवक ने रिश्‍तों को शर्मसार करते हुए अपने रिश्‍तेदार की 3 साल की मासूम बच्‍ची से बलात्‍कार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद शव को एक खेत में दफना दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
22 वर्षीय सुशांत बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर खेत में ले गया और...(प्रतीकात्‍मक फोटो)
तिरुपति:

आंध्र प्रदेश के तिरुपति में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. यहां एक 22 साल के शख्‍स ने 3 साल की मासूम बच्‍ची के साथ पहले बलात्‍कार किया और फिर उसकी हत्‍या कर दी. घटना तिरुपति जिले के नगरी निर्वाचन क्षेत्र की है, जहां एक बच्‍ची के रिश्‍तेदार ने ही उसके साथ दर्रिंदगी की और फिर मौत के घाट उतार दिया.  

वडालमपेट मंडल के वाईएम पुरम (एब्बी कांद्रिगा) में शुक्रवार शाम को उसी कॉलोनी का रहने वाला आरोपी 22 वर्षीय सुशांत बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर पास के खेत में ले गया. यहां, सुशांत ने बच्‍ची के साथ बलात्‍कार किया और फिर उसे मारकर वहीं दफना दिया. लड़की जब घर के आसपास खेलते हुए नहीं दिखी, तो परिवारवालों ने उसे तलाशना शुरू कर दिया. जब बच्‍ची कहीं नहीं मिली, तो माता-पिता ने बच्‍ची के गुम होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई. 

पुलिस ने जब जांच शुरू की, तो सुशांत शक के घेरे में आ गया. जब सख्‍ती से पुलिस ने पूछा, तो सुशांत ने गुनाह कबूल कर लिया. इसके बाद बच्‍ची के शव को खेत से निकाला गया. पीड़िता के शव को पोस्टमार्टम के लिए पुत्तूर सरकारी अस्पताल ले जाया गया. सुशांत फिलहाल पुलिस हिरासत में है. नगरी विधायक गली भानु प्रकाश ने आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की है.

Featured Video Of The Day
Pahalgam में हमला करने वाले आतंकियों तक खाना खिलाने वालों के जरिए कैसे पहुंचीं सुरक्षा एजेंसियां
Topics mentioned in this article