अनन्या पांडे से आर्यन खान केस में आज तीसरी बार होगी पूछताछ

आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स केस के सिलसिले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो आज एक्ट्रेस अनन्या पांडे से पूछताछ करेगा. एक हफ्ते से कम समय में तीसरी बार पूछताछ की जाएगी.  

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अनन्या पांडे से आज फिर पूछताछ करेगी एनसीबी (फाइल फोटो)
मुंबई:

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) से जुड़े ड्रग्स केस के सिलसिले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो आज एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) से पूछताछ करेगा. एक हफ्ते से कम समय में उनसे तीसरी बार पूछताछ की जाएगी. इससे पहले, पिछले हफ्ते गुरुवार और शुक्रवार को अनन्या से पूछताछ हुई थी. 

क्रूज शिप ड्रग्स पार्टी केस में गिरफ्तार आर्यन खान के साथ दो साल पुरानी व्हाट्सएप चैट में ड्रग्स का जिक्र होने के चलते अनन्या को NCB की सीढ़ियां चढ़ने को मजबूर होना पड़ा. सूत्रों के मुताबिक, अनन्या और आर्यन खान के बीच हुई व्हाट्सएप चैट में ड्रग्स का जिक्र किया गया था. 

एजेंसी के सूत्रों ने संकेत दिया है कि अनन्या को फिर से इसलिए बुलाया गया क्योंकि एजेंसी उनके जवाबों से संतुष्ट नहीं है. एनसीबी ने अनन्या के बांद्रा स्थित घर पर छापेमारी भी की थी और उनके इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सीज किए थे. 

इससे पहले, अनन्या को गुरुवार और फिर शुक्रवार को भी पूछताछ के लिए तलब किया था. अनन्या अपने पिता चंकी पांडे के साथ आईं थीं. तकरीबन 4 घन्टे चली पूछताछ के दौरान पिता चंकी पांडे दफ़्तर में सोफे पर बैठे रहे. अनन्या से जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे ने पूछताछ की थी. 

सूत्रों के मुताबिक, अनन्या ने खुद ड्रग्स लेने से इनकार किया था, लेकिन ड्रग्स रोधी एजेंसी अनन्या के जवाबों से संतुष्ट नहीं है, इसलिए उन्हें सोमवार को फिर से बुलाया है. 

वीडियो: ड्रग्स केस की जांच और सियासत, फिल्म इंडस्ट्री पर है निशाना?

Featured Video Of The Day
Varanasi: पिता-पुत्र को गोली मार कर लूट लिए गहने | BREAKING NEWS | UP NEWS
Topics mentioned in this article