J&K: अनंतनाग में 3 अफसरों की शहादत का सुरक्षाबलों ने लिया बदला, LET कमांडर उजैर खान को किया ढेर

Lashkar-e-Taiba Commander Uzair Khan Gundown: अनंतनाग में 13 सितंबर को आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर उस वक्त गोली चला दी, जब वे सर्च ऑपरेशन चला रहे थे. इसमें कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धौंचक और डीएसपी हुमायूं भट और दो जवान शहीद हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
अनंतनाग में 13 सितंबर से सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ चल रही थी.
श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir Terror Attack) के अनंतनाग (Anantnag Gunfight) में 7 दिनों से चल रही मुठभेड़ मंगलवार को खत्म हो गई. सुरक्षाबलों (Indian Army) ने मुठभेड़ के सातवें दिन लश्कर-ए-तैयबा (LET) के कमांडर आतंकी उजैर खान को मार गिराया. कश्मीर पुलिस (Kashmir Police) ने मंगलवार 19 सितंबर को इसकी पुष्टि की. सुरक्षाबलों ने उजैर खान (Lashkar-e-Taiba Commander Uzair Khan) के साथ दो और आतंकियों की लाशें भी मिली हैं. अनंतनाग में 13 सितंबर को आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर उस वक्त गोली चला दी, जब वे सर्च ऑपरेशन चला रहे थे. इसमें कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धौंचक और डीएसपी हुमायूं भट और दो जवान शहीद हो गए.

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक ADGP कश्मीर विजय कुमार ने बताया, "पीर पंजाल की पहाड़ियों पर छिपे लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर उजैर खान को ढेर कर दिया गया है. उजैर के अलावा एक और बॉडी देखी गई है. तीसरे आतंकी का भी शव मिलने की संभावना है. अभी सर्च ऑपरेशन चल रहा है."

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कश्मीर क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच यह अब तक का सबसे लंबा एनकाउंटर है. वहीं, जम्मू-कश्मीर में यह तीसरी सबसे लंबी चलने वाली मुठभेड़ है.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, अनंतनाग के कोकेरबाग के घने पहाड़ी जंगलों के बीच आतंकी 12 से 20 फीट गहरी गुफाओं में छिपे हुए थे, जिसके कारण ऑपरेशन में काफी मुश्किल हो रही थी. हेलिकॉप्टर और ड्रोन की मदद से आतंकियों का ठिकाना खत्म किया जा रहा है.

Advertisement

ADGP कश्मीर विजय कुमार के मुताबिक, उजैर खान आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर था। अनंतनाग में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन को जल्द से जल्द खत्म करने के लिए पैरा कमांडो और सुरक्षाबलों की 10 और कंपनियां मंगलवार को तैनात की गईं. ADGP विजय कुमार के साथ दूसरे सीनियर अधिकारी एनकाउंटर साइट पर मौजूद हैं. 

Advertisement


ये भी पढ़ें:-

अनंतनाग में गोलीबारी के बीच बारामूला में भी मुठभेड़, सेना ने तीन आतंकियों को किया ढेर

करीब 100 घंटे के बाद अनंतनाग में फायरिंग बंद, लेकिन खत्म नहीं हुआ है सेना का ऑपरेशन

अनंतनाग एनकाउंटर: आतंकियों के करीब पहुंची सेना, गुफा को चारों तरफ से घेरा; अब बचना नामुमकिन

Featured Video Of The Day
Assembly Election Results 2024: 30 Second में जानिए Maharashtra-Jharkhand में हो क्या गया?