कश्मीर के अनंतनाग में पिछले सप्ताह आतंकियों ने सर्कस में काम करने वाले दिपू नाम के एक शख्स की हत्या कर दी थी. उसके हत्या के एक सप्ताह बाद उसकी पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया है. दिपू के परिवार के सामने एक तरफ जहां उसके मौत का गम है वहीं दूसरी तरफ परिवार में बच्चे का जन्म हुआ है.
गौरतलब है कि दीपू को आतंकियों ने अनंतनाग में तब गोली मार दी थी जब वह सर्कस में नौकरी करके बाहर निकला था. पुलिस के मुताबिक, दीपू दूध खरीदने के लिए नजदीकी बाजार गया था, तभी मोटरसाइकिल से आए दो युवकों ने रात साढ़े आठ बजे उसे करीब से तीन गोलियां मारी थी. पुलिस ने बताया था कि दीपू को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.
जानकारी के अनुसार करीब 15 साल पहले गरीबी के चलते दीपू का परिवार जम्मू से उधमपुर के मजालता तहसील के बिलासपुर गांव रहने के लिए आ गया था. परिवार चलाने के लिए बाद में दीपू एक सर्कस के साथ जुड़ गया. अनंतनाग में आतंकियों के हाथों दीपू की हत्या के बाद प्रशासन ने उसके परिवार को महीने में 5 हजार रुपये पेंशन देने का ऐलान किया है.
ये भी पढ़ें-
- दो दशकों में ड्रग्स की सबसे बड़ी खेप जब्त, NCB ने बताया- डार्कनेट, क्रिप्टोकरंसी से होता था लेनदेन
- ओडिशा ट्रेन दुर्घटना की क्या थी वजह...? अब तक 278 लोगों के मारे जाने की पुष्टि, CBI ने शुरू की जांच
- Odisha Train Accident: IRCTC सिर्फ 35 पैसे के प्रीमियम पर दे रहा 10 लाख का इंश्योरेंस, जानें किसे मिलेगा लाभ