कश्मीर में आतंकियों ने पिछले सप्ताह शख्स की कर दी थी हत्या, मृतक की पत्नी ने दिया बेटे को जन्म

दीपू को आतंकियों ने अनंतनाग में तब गोली मार दी थी जब वह सर्कस में नौकरी करके बाहर निकला था. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

कश्मीर के अनंतनाग में पिछले सप्ताह आतंकियों ने सर्कस में काम करने वाले दिपू नाम के एक शख्स की हत्या कर दी थी. उसके हत्या के एक सप्ताह बाद उसकी पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया है. दिपू के परिवार के सामने एक तरफ जहां उसके मौत का गम है वहीं दूसरी तरफ परिवार में बच्चे का जन्म हुआ है. 

गौरतलब है कि दीपू को आतंकियों ने अनंतनाग में तब गोली मार दी थी जब वह सर्कस में नौकरी करके बाहर निकला था. पुलिस के मुताबिक, दीपू दूध खरीदने के लिए नजदीकी बाजार गया था, तभी मोटरसाइकिल से आए दो युवकों ने रात साढ़े आठ बजे उसे करीब से तीन गोलियां मारी थी. पुलिस ने बताया था कि दीपू को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.

जानकारी के अनुसार करीब 15 साल पहले गरीबी के चलते दीपू का परिवार जम्मू से उधमपुर के मजालता तहसील के बिलासपुर गांव रहने के लिए आ गया था. परिवार चलाने के लिए बाद में दीपू एक सर्कस के साथ जुड़ गया. अनंतनाग में आतंकियों के हाथों दीपू की हत्या के बाद प्रशासन ने उसके परिवार को महीने में 5 हजार रुपये पेंशन देने का ऐलान किया है.

ये भी पढ़ें-

 

Featured Video Of The Day
YouTube Ban: Australia का बड़ा फैसला, 16 साल से कम उम्र के बच्चों पर YouTube बैन! भारत में क्या?
Topics mentioned in this article