बेकाबू ऑटो ने लोगों को मारी टक्कर, सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक ऑटोवाला सड़क के बीच से यू-टर्न ले रहा था और तभी पीछे से आ रही बाइक से उसकी टक्कर हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कोल्हापुर:

महाराष्ट्र के कोल्हापुर के शाहूपुरी में एक अजीबोगरीब हादसा देखने को मिला है. यहां एक बेकाबू ऑटो ने कई राहगीरों को टक्कर मार दी और यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है. हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा लेकिन कुछ लोगों को मामुली चोटें जरूरी आई हैं. 

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक ऑटोवाला सड़क के बीच से यू-टर्न ले रहा था और तभी पीछे से आ रही बाइक से उसकी टक्कर हो गई. इस वजह से बाइक पर सवार दोनों लोग तो नीचे गिरे ही लेकिन साथ ही ऑटो के टेढ़ा हो जाने के कारण चालक भी उसमें से नीचे गिर गया. इसके बाद ऑटो बेकाबू हो गया और वो घूमकर रास्ते में उसके आगे आए लोगों को मारता जा रहा था.

इसे देख एक महिला खुद को बचाने के लिए भागने लगी और तभी एक शख्स उसकी मदद के लिए आगे भी आया लेकिन तभी ऑटो ने दोनों को ही टक्कर मार दी और दोनों नीचे गिर पड़े. इसके बाद ऑटो आगे निकल गया और सड़क किनारे खड़ी दूसरी गाड़ियों से टकरा कर रुक गया. 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Chhath Puja vs Voting, प्रवासियों की दुविधा, 17 दिन छुट्टी? | RJD | JDU | NDA
Topics mentioned in this article