"दो राष्ट्रपिता..." : PM नरेंद्र मोदी को अमृता फडणवीस ने बताया "नए भारत का पिता"

यह पहली बार नहीं है जब अमृता ने पीएम मोदी के लिए इस 'संबोधन' का इस्‍तेमाल किया है. वर्ष 2019 में पीएम मोदी के लिए मैसेज में उन्‍होंने ट्वीट किया था, "हमारे देश के पिता नरेंद्र मोदी जी को जन्‍मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं, जो हमें समाज की भलाई के लिए लगातार काम करने के लिए प्रेरित करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अमृता फडणवीस अपने सोशल मीडिया पोस्‍ट्स और सार्वजनिक बयानों के लिए अकसर चर्चा में रहती हैं
नागपुर:

महाराष्‍ट्र के उपमुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्‍नी अमृता फडणवीस ने पीएम नरेंद्र मोदी को "राष्ट्रपिता (Father of the Nation)"बताया है. हालांकि बाद में उन्‍होंने इस कमेंट को कुछ बदलते हुए महात्‍मा गांधी को भी इसमें शामिल किया जिन्‍हें "राष्‍ट्रपिता" का सम्‍मान दिया जाता है. नागपुर में इस सप्‍ताह एक लेखक संघ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मंच पर इंटरव्‍यू के दौरान अमृता से पूछा गया था कि जब वे पीएम मोदी को "राष्‍ट्रपिता" कह रही है तो महात्‍मा गांधी क्‍या होंगे? इस सवाल का मराठी में जवाब देते हुए उन्‍होंने कहा, "महात्‍मा गांधी राष्‍ट्रपिता हैं और मोदी जी नए भारत के पिता है. एक इस युग से और एक उस युग से."

यह पहली बार नहीं है जब अमृता ने पीएम मोदी के लिए इस 'संबोधन' का इस्‍तेमाल किया है. वर्ष 2019 में पीएम मोदी के लिए मैसेज में उन्‍होंने ट्वीट किया था, "हमारे देश के पिता नरेंद्र मोदी जी को जन्‍मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं, जो हमें समाज की भलाई के लिए लगातार काम करने के लिए प्रेरित करते हैं. (Wishing the Father of our Country Narendra Modi ji a very Happy Birthday — who inspires us to work relentlessly towards the betterment of the society)"

अपने सोशल मीडिया पोस्‍ट्स और सार्वजनिक बयानों के लिए अकसर चर्चा में रहने वाली अमृता फडणवीस ने इस साल शिवसेना में बगावत के बीच तत्‍कालीन सीएम उद्धव ठाकरे पर कटाक्ष किया था. उद्धव को सीएम पद से इस्‍तीफा देना पड़ा था. उन्‍होंने एक ट्वीट (जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया था) में लिखा था, "एक था कपटी राजा..". अमृता के 'राजा' के संदर्भ और "था"  शब्‍द के इस्‍तेमाल को उद्धव ठाकरे से जोड़कर देखा गया था. शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के महाराष्‍ट्र का मुख्यमंत्री बनने पर अमृता के पति देवेंद्र फडणवीस उप मुख्‍यमंत्री बनाए गए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

  1. "भीड़ में पहनें मास्क" : कोरोना से चीन की हालत देखते हुए समीक्षा बैठक के बाद केंद्र की सलाह
  2. "आतंकवाद के लिए होता है ड्रग्स से होने वाले मुनाफे का इस्तेमाल- लोकसभा में गृहमंत्री
  3. "एक आसान तरीका बिना कुछ किए भी अपने सेविंग खाते से ज्यादा ब्याज कमाने का
Featured Video Of The Day
Comedian Kapil Sharma और उनके परिवार को मिली जान से मारने की धमकी | Breaking News