अमृतसर मंदिर हमला : एनआईए ने केएलएफ गुर्गो के साथी को किया गिरफ्तार

एनआईए के मुताबिक मार्च में हुए हमले को गुरसिदक सिंह और विशाल ने अंजाम दिया था, इन्होंने अमृतसर में ठाकुर द्वार सनातन मंदिर पर हथगोला फेंका था. केएलएफ ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने प्रतिबंधित आतंकवादी समूह खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) के दो गुर्गों के एक साथी को गिरफ्तार किया है. केएलएफ के इन गुर्गो ने मार्च में अमृतसर में एक मंदिर पर ग्रेनेड हमला किया था. उन्होंने बताया कि भगवंत सिंह उर्फ ​​मन्ना भट्टी को बुधवार को अमृतसर के अकालगढ़ गांव से गिरफ्तार किया गया, जिससे मामले में गिरफ्तार लोगों की कुल संख्या चार हो गई.

एनआईए के मुताबिक मार्च में हुए हमले को गुरसिदक सिंह और विशाल ने अंजाम दिया था, इन्होंने अमृतसर में ठाकुर द्वार सनातन मंदिर पर हथगोला फेंका था. केएलएफ ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी.

एनआईए ने बताया कि हमले के बाद पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में गुरसिदक सिंह मारा गया था, जबकि विशाल को गिरफ्तार कर लिया गया. एनआईए के बयान में कहा गया है कि इस मामले में दो अन्य लोगों - दीवान सिंह उर्फ ​​सन्नी और साहिब सिंह उर्फ ​​साबा को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Rising North East Summit: नॉर्थ-ईस्ट मतलब एनर्जी का पावरहाउस- PM Modi ने समझाया पूर्वोत्तर का महत्व