HC ने अमरावती सांसद नवनीत राणा के जाति प्रमाण पत्र को अमान्य घोषित किया, जुर्माना भी ठोका

महाराष्ट्र के अमरावती लोकसभा सीट से सांसद नवनीत राणा को कोर्ट से झटका लगा है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने मंगलवार को सांसद नवनीत राणा के जाति प्रमाण पत्र को अमान्य घोषित कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नवनीत राणा पर 2 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है (फाइल फोटो)
मुंबई:

महाराष्ट्र के अमरावती लोकसभा सीट से सांसद नवनीत राणा को कोर्ट से झटका लगा है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने मंगलवार को सांसद नवनीत राणा के जाति प्रमाण पत्र को अमान्य घोषित कर दिया है. दरअसल अमरावती की सीट अनुसूचित जाति के उम्मीदवार के लिए आरक्षित है. शिवसेना के पूर्व सांसद आनंद राव अडसुले ने नवनीत राणा के जाति प्रमाण पत्र को चुनौती दी थी. कोर्ट ने इस याचिका में अपने आदेश में उनके जाति प्रमाण पत्र को अमान्य करार दिया है. साथ ही राणा पर दो लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. 

कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि नवनीत राणा के प्रमाण पत्र को रद्द करने और जब्त करने के लिए जो भी जरूरी कदम उठाए जाने हैं, उसका पालन किया जाना चाहिए. बताते चलें कि नवनीत राणा और शिवसेना के बीच सियासी तनातनी देखी गई है, पिछले दिनों में महाराष्ट्र में उठे सचिन वाजे मामले के दौरान भी नवनीत और शिवसेना के सामने आमने सामने आए थे. जिसके बाद राणा ने  दक्षिण मुंबई से सांसद अरविंद सावंत के खिलाफ शिकायत की थी और उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई की मांग की थी.  

Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?