"अब भी नागरिकों की स्वतंत्रता पर सवाल उठाए जाते हैं", अभिव्यक्ति की आजादी पर बोले अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन ने 28वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का उद्घाटन किया, फिल्म 'पठान' को लेकर उपजे विवाद पर शाहरुख खान ने कहा- हम पॉजिटिव बने रहेंगे

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
अमिताभ बच्चन ने नागरिक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की आजादी जैसे संवेदनशील मुद्दे पर खास टिप्पणी की.
कोलकाता:

आम तौर पर राजनीतिक विवादों से दूर रहने वाले फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन ने आज कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह के उद्घाटन के अवसर पर नागरिक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की आजादी जैसे राजनीतिक रूप से संवेदनशील मुद्दे पर एक खास टिप्पणी की. दिग्गज फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन ने आज अभिव्यक्ति की आजादी को लेकर कहा कि, "अब भी नागरिकों की स्वतंत्रता पर सवाल उठाए जाते हैं."

ब्रिटिश सेंसरशिप, उत्पीड़न करने वालों के खिलाफ आजादी से पहले की फिल्मों, सांप्रदायिकता और सामाजिक एकता पर विस्तार से बात करने के बाद अमिताभ बच्चन ने कहा, " मुझे यकीन है कि मंच पर मेरे सहयोगी इस बात से सहमत होंगे कि अब भी नागरिक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की आजादी पर सवाल उठाए जा रहे हैं." 

महानायक अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को 28वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (KIFF) का उद्घाटन करने के बाद यह बात कही. 

इस मौके पर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने उनकी आने वाली फिल्म 'पठान' को लेकर उपजे विवाद पर कहा कि. कुछ भी हो जाए, हम जैसे लोग हर हाल में पॉजिटिव यानी साकारात्मक रहेंगे. फिल्म 'पठान' में दीपिका पादुकोण के साथ शाहरुख की इंटेंस केमेस्ट्री और डांस मूव्स को लेकर चर्चा गर्म है. फिल्म में एक गाने से जुड़े सीन और कॉस्ट्यूम को लेकर विवाद इतना गर्मा गया है कि मध्य प्रदेश में इस पर बैन लगने तक के कयास लग रहे हैं. सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे हैं. 

Advertisement

शाहरुख खान ने कहा, "एक वक्त था, जब हम मिल नहीं पाए. लेकिन दुनिया अब नॉर्मल होती जा रही है. हम सब खुश हैं और मैं सबसे ज्यादा खुश हूं. मुझे ये कहने में कोई गुरेज नहीं है कि दुनिया चाहे कुछ भी करे, मैं और तुम और दुनिया में सभी सकारात्मक लोग जीवित हैं."

Advertisement

अमिताभ बच्चन ने कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में दीप प्रज्वलित करके इस फिल्म महोत्सव की शुरुआत की. इस मौके पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, अभिनेत्री जया बच्चन, अभिनेता शाहरुख खान, पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली, फिल्मकार महेश भट्ट और दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rajasthan Flood: पहाड़ हों या मैदान...बारिश, बाढ़ और भूस्खलन ने चारों ओर मचाई तबाही | Ground Report
Topics mentioned in this article