बिहार विधानसभा चुनाव में BJP की रणनीति की अगुवाई करेंगे अमित शाह: सूत्र

बीजेपी ने बिहार को संगठन के हिसाब से छह जोन में बांटने का फैसला किया है. हर जोन में गृह मंत्री शाह कम से कम दो दिन रहेंगे. इस दौरान मंडल, जिला और बूथ स्तर पर तैयारियों की समीक्षा करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिहार विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर में होना है
नई दिल्ली:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए इस महीने बिहार, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु के दौरे पर जाएंगे और इसके बाद उनका नियमित तौर पर इन राज्यों में जाने का कार्यक्रम है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों के अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी की रणनीति की अगुवाई केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. मॉनसून सत्र ख़त्म होने के बाद वो बिहार में डेरा डालेंगे और संगठन की मजबूती और तैनाती की समीक्षा करेंगे.

बीजेपी ने बिहार को संगठन के हिसाब से छह ज़ोन में बांटने का फैसला किया है. 9 संभागों में से कुछ संभागों को जोड़ कर ज़ोन बनाए गए हैं. पटना, मगध, सारण, तिरहुत, दरभंगा, कोसी, पूर्णिया, भागलपुर और मुंगेर संभाग हैं. हर ज़ोन में गृह मंत्री शाह कम से कम दो दिन रहेंगे. इस दौरान मंडल, जिला और बूथ स्तर पर तैयारियों की समीक्षा करेंगे. शाह विधानसभा चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देंगे और चुनावी मुद्दों के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे.

बीजेपी सूत्रों के अनुसार शाह ने इसी तर्ज़ पर महाराष्ट्र में भी बीजेपी की चुनावी रणनीति की कमान संभाली थी. अमित शाह की रणनीति महाराष्ट्र में कामयाब रही थी और वहां बीजेपी ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सरकार बनाई है.

अक्टूबर-नवंबर में होगा चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर में होना है. बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में भाजपा सबसे बड़ी सहयोगी है. इस गठबंधन में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) शामिल हैं. जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार करीब 20 साल से राज्य के मुख्यमंत्री हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar को जिसने भी लूटा वो बचेगा नहीं, एक-एक रुपया वसूला जाएगा- Prashant Kishor | Rahul Gandhi