कर्नाटक : अमित शाह देवनहल्ली में आज करेंगे रोड शो, चुनाव तैयारियों का भी लेंगे जायजा

अमित शाह आज कर्नाटक का दो दिवसीय दौरा शुरू करेंगे. इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में हिससा लेंगे. यह चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होने के बाद राज्य का उनका पहला दौरा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कर्नाटक में 10 मई को मतदान होगा और मतगणना 13 मई को होगी(फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली:

केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अमित शाह आज यानी शुक्रवार को कर्नाटक का दो दिवसीय दौरा शुरू करेंगे और उनका बेंगलुरु के बाहरी इलाके देवनहल्ली में एक रोड शो करने का भी कार्यक्रम है. वह राज्य में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों का जायजा भी लेंगे. यह चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होने के बाद राज्य का उनका पहला दौरा है. उनके कार्यक्रमों के अनुसार, शाह शुक्रवार दोपहर को बेंगलुरु ग्रामीण जिले में 18वीं सदी के मैसूर शासक टीपू सुल्तान की जन्मस्थली देवनहल्ली शहर में रोड शो करेंगे.

भाजपा सूत्रों ने बताया कि शाह शाम को यहां पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ चुनावी तैयारियों को लेकर बैठक करेंगे. दिल्ली लौटने से पहले शनिवार को उनका एक निजी समाचार चैनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने का कार्यक्रम है. देवनहल्ली में शाह भाजपा के पी. मुनिशमप्पा के लिए प्रचार करेंगे, जो जद (एस) के मौजूदा विधायक एल. एन. नारायणस्वामी और पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सात बार के सांसद कांग्रेस उम्मीदवार के. एच. मुनियप्पा के खिलाफ मैदान में उतरे हैं.

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में हार का सामना करने वाले मुनियप्पा पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर 2018 के विधानसभा चुनाव में मुकाबला मुख्य रूप से नारायणस्वामी (86,966 वोट) और कांग्रेस के वेंकटस्वामी (69,956) के बीच था. भाजपा उम्मीदवार के. नागेश 9,820 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे. राज्य में 10 मई को मतदान होगा और मतगणना 13 मई को होगी.

ये भी पढ़ें:- 
"अगर हिम्मत है तो मेरे बयान के खिलाफ मुकदमा करें : सुभेंदु अधिकारी का ममता बनर्जी को चैलेंज
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना के वाहन पर आतंकी हमले की जांच करेगी NIA, पांच जवान हुए हैं शहीद

Featured Video Of The Day
Nikki Dowry Murder Case: दहेज के लिए बहू से बर्बरता! Noida की निक्की को इंसाफ कब? | NDTV India