अमित शाह का मुख्यमंत्रियों को फोन, कोई भी पाकिस्तानी समय सीमा से अधिक नहीं रुके

पहलगाम हमले पर जवाबी कार्रवाई शुरु हो गई है. गृह मंत्री अमित शाह फुल एक्शन में हैं. उन्होंने शुक्रवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को फोन किया. गृह मंत्री ने उनसे यह सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी पाकिस्तानी नागरिक भारत छोड़ने के लिए निर्धारित समय सीमा से अधिक देश में न रहे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमित शाह का मुख्यमंत्रियों को फोन, कोई भी पाकिस्तानी समय सीमा से अधिक नहीं रुके
अमित शाह ने सभी मुख्यमंत्रियों को फोन किया है
नई दिल्ली:

"कोई भी पाकिस्तानी नागरिक तय समय से अधिक देश में न रहे." पहलगाम हमले पर जवाबी कार्रवाई शुरू हो गई है. गृह मंत्री अमित शाह फुल एक्शन में हैं. उन्होंने शुक्रवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को फोन किया. गृहमंत्री ने उनसे यह सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी पाकिस्तानी नागरिक भारत छोड़ने के लिए निर्धारित समय सीमा से अधिक देश में न रहे. 

पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करो और बाहर करो

सूत्रों के मुताबिक- गृहमंत्री ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से फोन पर यह भी कहा कि वह उनके क्षेत्रों में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करें. शाह ने पाकिस्तानी नागरिकों के निर्वासन को सुनिश्चित करने को भी कहा. गौरतलब हो कि भारत ने बृहस्पतिवार को पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी वीजा 27 अप्रैल के प्रभाव से रद्द करने की घोषणा की थी और पाकिस्तान में रहने वाले भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द घर लौटने की सलाह भी थी. 

हिन्दू पाकिस्तानियों पर नहीं लागू यह फैसला 

वीजा रद्द करने का यह फैसला हिंदू पाकिस्तानी नागरिकों को पहले से जारी किए गए दीर्घकालिक वीजा पर लागू नहीं होगा. सरकार ने मुताबिक ऐसे वीजा "वैध रहेंगे". प्रधानमंत्री मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत पहलगाम हमले में शामिल हर आतंकवादी और इसकी साजिश में शामिल रहे लोगों की पहचान करेगा, उनका पता लगाएगा और उन्हें उनकी कल्पना से बड़ी सजा देगा.

जवाबी कार्रवाई तेज

पहलगाम हमले के बाद से भारतीय सरकार लगातार कड़े फैसले ले रही है. जवाबी कार्रवाई करते हुए नई दिल्ली ने सिंधु नदी समझौता को तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया और भारत में रह रहें पाकिस्तानी नागरिकों को 27 अप्रैल तक देश छोड़ने का आदेश दे दिया. सरकार ने अटारी बॉर्डर बंद करते हुए पाकिस्तान पर चौतरफा हमला किया है. 
 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Shashi Tharoor vs Congress: क्या शशि थरुर BJP में जा सकते हैं ? NDTV Election Café
Topics mentioned in this article