Read more!

मिलिए पीएम मोदी के नए सिपहसालारों से, किसे मिला कौन सा मंत्रालय

Cabinet Reshuffle 2021: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को सहकारिता मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वहीं मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandivya) देश के नए स्वास्थ्य मंत्री बनाए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Modi Cabinet Reshuffle : अमित शाह के पास सहकारिता मंत्रालय का भी प्रभार होगा. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

मोदी सरकार के मंत्रिमंडल का आज (बुधवार) विस्तार हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अपनी टीम में कुल 43 नए मंत्रियों को शामिल किया है. अलग-अलग राज्यों से इन चेहरों को आगे लाया गया है. विभागों के बंटवारे को लेकर अब बड़ी खबर सामने आ रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को सहकारिता मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वहीं मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandivya) देश के नए स्वास्थ्य मंत्री बनाए गए हैं.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी आज मंत्री पद की शपथ ली और मिली जानकारी के अनुसार, उन्हें नागरिक उड्डयन मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है. वहीं हरदीप सिंह पुरी को पेट्रोलियम व शहरी विकास मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है. अर्जुन मुंडा जनजातीय मामलों के मंत्री हैं. किरेण रिजिजू कानून मंत्री बनाए गए हैं. उत्तराखंड के नैनीताल से सांसद अजय भट्ट को रक्षा व पर्यटन राज्यमंत्री बनाया गया है.

PM मोदी की नई 'कैबिनेट का नया समाजशास्त्र': 27 OBC, 11 महिलाओं और 5 अल्पसंख्यकों को जगह

अश्विनी वैष्णव को रेल और आईटी मंत्री बनाया गया है. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय का जिम्मा स्मृति ईरानी को दिया गया है. पीयूष गोयल को कपड़ा और खाद्य और उपभोक्ता मामले का प्रभार सौंपा गया है. धर्मेंद्र प्रधान को शिक्षा और कौशल मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.

मीनाक्षी लेखी को विदेश मंत्रालय (राज्यमंत्री) और संस्कृति विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. पुरुषोत्तम रुपाला को डेयरी और मत्स्य पालन का जिम्मा सौंपा गया है. अनुराग ठाकुर खेल मंत्री होंगे. ठाकुर को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की भी जिम्मेदारी दी गई है. गिरिराज सिंह को ग्रामीण विकास मंत्रालय की कमान सौंपी गई है. LJP नेता पशुपति नाथ पारस को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री बनाया गया है. भूपेंद्र यादव को पर्यावरण के साथ-साथ श्रम मंत्रालय का प्रभार भी दिया गया है.

राहुल गांधी से 'दोस्ती' तोड़ने वाले Jyotiraditya Scindia बने कैबिनेट मंत्री : 'दादी इंदिरा गांधी की दोस्त थीं, पिता राजीव गांधी के मित्र थे'

Advertisement

अनुप्रिया पटेल को वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय में राज्यमंत्री बनाया गया है. नित्यानंद राय को गृह मंत्रालय में राज्यमंत्री बनाया गया है. एसपी सिंह बघेल को कानून राज्यमंत्री बनाया गया है. शांतनु ठाकुर को बंदरगाह, शिपिंग और जलमार्ग मंत्रालय में राज्यमंत्री बनाया गया है.

VIDEO: हॉट टॉपिक : मोदी मंत्रिमंडल का बड़ा विस्तार, 43 मंत्रियों ने शपथ ली

Featured Video Of The Day
Delhi Election Result: Manish Sisodia को हराने वाले Tarvinder Marwah के पास कितनी दौलत? | Jangpura